सबसे पहले दिसम्बर 2025 में निर्धारित इंटरव्यू मार्च 2026, फिर अक्टूबर और अब ये 2027 तक टाल दिए गए हैं। ऐसे में इंटरव्यू के लिए भारत आए ये प्रोफेशनल यहां रहने को मजबूर हो गए हैं। ये वे भारतीय हैं जो अमेरिका में पहले से H-1B वीजा पर काम कर रहे हैं और उसे बढ़ाना चाहते हैं।
भारत आए तो लौटना मुश्किल
इमिग्रेशन एक्सपर्ट का कहना है कि स्थिति में जल्द सुधार होने की संभावना नहीं है। वे अमेरिका में मौजूद H-1B कर्मचारियों को वीजा स्टैंपिंग के लिए भारत की यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इंटरव्यू की तारीखें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ह्यूस्टन स्थित एक इमिग्रेशन फर्म में पार्टनर एमिली न्यूमैन ने हमारे सहयोगी Azad Hind से बात करते हुए बताया कि उन्हें पिछले 50 दिनों में भारत के लिए किसी भी नए वीजा इंटरव्यू स्लॉट के खुलने के बारे में जानकारी नहीं है।
न्यूमैन ने कहा कि जो H-1B प्रोफेशनल्स अमेरिका में हैं, उन्हें भारत में वीजा स्टैंपिंग के लिए अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। न्यूमैन ने कहा, ‘उन्हें आपको वीजा देने की कोई जल्दी नहीं है। वे जब भी हो सके वीजा से मना करने की कोशिश कर रहे हैं। यह उस दुनिया से बिल्कुल अलग है, जो हमने बाइडन प्रशासन के दौरान देखी थी। यह प्रशासन आपको वीजा नहीं देना चाहता।’
H-1B वीजा स्टैम्पिंग इंटरव्यू में देरी की वजह क्या?
भारत स्थित अमेरिकी दूतावासों में हाल के महीनों में वीजा इंटरव्यू कोई नई डेट नहीं है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता स्थित दूतावासों में रेगुलर इंटरव्यू स्लॉट खत्म हो गए हैं। इससे मौजूदा अपॉइंटमेंट को 2027 तक रीशेड्यूल करना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह बैकलॉग 15 दिसम्बर 2025 को लागू की गई एक नीति के कारण हुआ। इस बदलाव के तहत अब रोजगार आधारित वीजा आवेदकों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। हर आवेदक की अतिरिक्त जांच ने प्रोसेसिंग टाइम को बढ़ा दिया है, जिससे रोजना किए जाने वाले इंटरव्यू की संख्या काफी कम हो गई है।













