• Business
  • तू गुड़गांव में घुस कर दिखा… अमन गुप्ता ने किसे दी ‘धमकी’? डील के लिए आपस में भिड़े शार्क टैंक इंडिया के जज

    नई दिल्ली: इस समय ‘ शार्क टैंक इंडिया ‘ का सीजन 5 चल रहा है। इसमें एक हेल्थकेयर स्टार्टअप कॉस्मो (Cosmo) ने सभी शार्क को हैरान कर दिया। इस शो में कुछ ऐसा हुआ कि दो शार्क को फाउंडर्स ने स्टेज पर ही मना कर दिया। यह सब तब हुआ जब पांचों शार्क यानी कुणाल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इस समय ‘ शार्क टैंक इंडिया ‘ का सीजन 5 चल रहा है। इसमें एक हेल्थकेयर स्टार्टअप कॉस्मो (Cosmo) ने सभी शार्क को हैरान कर दिया। इस शो में कुछ ऐसा हुआ कि दो शार्क को फाउंडर्स ने स्टेज पर ही मना कर दिया। यह सब तब हुआ जब पांचों शार्क यानी कुणाल बहल, अनुपम मित्तल, कनिका टेकरीवाल, अमन गुप्ता और मोहित जैन कॉस्मो में डील करने के लिए आपस में ही भिड़ गए।

    कॉस्मो एक ऐसा ऐप है जो खास तौर पर बड़ी-बड़ी सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। इस ऐप के तीन फाउंडर्स हैं – डॉ. शिवान्श भल्ला, अतुल जैन और हिमांशु मेवाड़ा। यह ऐप एक ही जगह पर कई तरह की हेल्थ सर्विस देता है। जैसे आप इससे एम्बुलेंस बुला सकते हैं, डॉक्टर और नर्स से सलाह ले सकते हैं, लैब टेस्ट करवा सकते हैं और दवाइयां भी ऑर्डर कर सकते हैं। सोसाइटियों के लोग हर महीने 99 रुपये से लेकर 299 रुपये देकर इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
    India EU FTA Deal: सस्ती होने वाली हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां! भारत-ईयू की एफटीए डील से कैसे बदलेगा ईवी का बाजार

    ऐप का यह फीचर है खास

    शिवान्श ने बताया कि कॉस्मो अभी लुधियाना और हैदराबाद में चल रहा है और आगे और भी शहरों में फैलने की इनकी योजना है। यह ऐप खासकर इमरजेंसी के समय बहुत काम आता है। इसमें एक खास फीचर है जिससे लोग एक बटन दबाकर अपने पड़ोसियों, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स, सोसाइटी में मौजूद नर्सों और एम्बुलेंस को तुरंत अलर्ट भेज सकते हैं। इस फीचर का मकसद यह है कि मेडिकल मदद जल्दी से जल्दी मिल सके, खासकर उन लोगों के लिए जो अकेले रहते हैं।

    क्या हुआ शो में?

    फाउंडर्स ने कंपनी में 4% हिस्सेदारी के बदले 1 करोड़ रुपये मांगे थे। पिच सुनने के बाद सभी शार्क को यह आइडिया बहुत पसंद आया। कुणाल बहल, अनुपम मित्तल, कनिका टेकरीवाल, अमन गुप्ता और मोहित जैन, सभी ने इसमें पैसे लगाने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी ड्रामे से कम नहीं था। शार्क आपस में ही ताने मारने लगे, धमकी देने लगे और तीखे जवाब देने लगे।

    डील के ऑफर तेजी से आने लगे। अनुपम और कनिका ने मिलकर 1 करोड़ रुपये के बदले 10% हिस्सेदारी का ऑफर दिया। अमन और मोहित ने भी यही ऑफर दिया और कुणाल बहल ने भी उन्हीं शर्तों पर हामी भरी। लेकिन फाउंडर्स ने साफ तौर पर कहा कि वे अनुपम, कनिका और कुणाल के साथ जाना पसंद करेंगे।

    और बदल गया माहौल

    डील के दौरान मामला एकदम से पलट गया। अनुपम, जो डील पक्की करने के लिए बहुत उत्सुक थे, उन्होंने फाउंडर्स को एक सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘अगर आपने एक मिनट के अंदर डील स्वीकार नहीं की, तो मैं अपना चेक फाड़ दूंगा।’ जैसे-जैसे बहस बढ़ी, फाउंडर्स ने सोचने के लिए थोड़ा समय मांगा। और फिर एक चौंकाने वाले मोड़ में उन्होंने स्टेज पर ही अमन और मोहित को रिजेक्ट कर दिया। यह देखकर अमन को बहुत बुरा लगा। शार्क के बीच टेंशन इतनी बढ़ गई थी कि फाउंडर्स को लगा कि यह सिर्फ पैसों की बात नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसे शार्क चाहिए जो उनके विजन को सच में सपोर्ट कर सकें।

    आखिरकार डील अनुपम, कनिका और कुणाल के साथ फाइनल हुई। उन्होंने 9% हिस्सेदारी के बदले 1 करोड़ रुपये निवेश करने पर सहमति जताई। जब यह सेगमेंट खत्म हो रहा था, तब भी अमन गुप्ता थोड़े परेशान थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘तू गुड़गांव में घुस कर दिखा।’ यह सब मजाकिया अंदाज में था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।