दरअसल, पिछले हफ्ते मार्केट में बड़ी बिकवाली देखी गई। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपये का गिरना और कंपनियों की कमाई का उम्मीद से कम रहना, इन सब वजहों से बाजार पर दबाव बना रहा। बाजार में गिरावट के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल जैसी टॉप 10 कंपनियों में से 9 का कुल मार्केट कैप 2,51,711.6 करोड़ रुपये घट गया।
24 घंटे में करोड़पति… इस क्रिप्टोकरेंसी ने 1 लाख के बना दिए 2.45 करोड़ रुपये, 20 पैसे से भी कम थी कीमत
किस कंपनी को कितना नुकसान
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 96,960.17 करोड़ रुपये गिरकर 18,75,533.04 करोड़ रुपये रह गया।
- आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 48,644.99 करोड़ रुपये कम होकर 9,60,825.29 करोड़ रुपये हो गया।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 22,923.02 करोड़ रुपये गिरकर 14,09,611.89 करोड़ रुपये पर आ गया।
- भारती एयरटेल का मूल्य 17,533.97 करोड़ रुपये घटकर 11,32,010.46 करोड़ रुपये हो गया।
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 16,588.93 करोड़ रुपये गिरकर 11,43,623.19 करोड़ रुपये हो गया।
- लार्सन एंड टुब्रो का मूल्य 15,248.32 करोड़ रुपये गिरकर 5,15,161.91 करोड़ रुपये पर आ गया।
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,093.93 करोड़ रुपये घटकर 5,77,353.23 करोड़ रुपये हो गया।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मूल्य 11,907.5 करोड़ रुपये कम होकर 9,50,199.77 करोड़ रुपये रह गया।
- इंफोसिस का बाजार मूल्य 7,810.77 करोड़ रुपये गिरकर 6,94,078.82 करोड़ रुपये हो गया।
सिर्फ एक कंपनी को हुआ फायदा
पिछले हफ्ते जहां टॉप 10 में से 9 कंपनियों को नुकसान हुआ तो एक कंपनी को फायदे में रही। इसका नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर है। इसके मार्केट कैप में 12,311.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़कर 5,66,733.16 करोड़ रुपये हो गया।
यहां रिलायंस अभी भी टॉप पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान है।














