कैसे लगा दी iPhone Air में सिम ट्रे?
किसी भी फोन को मॉडिफाई करना काफी मुश्किल काम होता है और जब बात iPhone Air की हो, तो यह काम लगभग नामुमकिन हो जाता है। हालांकि चीन के शेन्जेन मार्केट से एक इंजीनियर ने बड़ा रिस्क लिया और फोन के टैपटिक इंजन यानी कि वाइब्रेशन मोटर को iPhone Air से निकाल दिया। इसके बाद iPhone Air में उस शख्स ने एक छोटी वाइब्रेशन मोटर और सिम स्लॉट को फिट कर दिया। चीनी शख्स ने iPhone Air में सिम ट्रे को टाइप सी पोर्ट के बगल में जगह दी है। इसके बाद iPhone Air में भी फिजिकल सिम काम करने लगा। बदले में सिर्फ वाइब्रेशन की क्वालिटी से थोड़ा समझौता उस शख्स को करना पड़ा।
iPhone Air में काम कर रहा है सिम स्लॉट?
Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, (REF.) iPhone Air में चीनी इंजीनियर ने सिर्फ सिम स्लॉट को फिक्स करके ही नहीं दिखाया है बल्कि वह एक नॉर्मल फोन की तरह काम भी कर रहा है। इसे लेकर सामने आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फोन में चाइना टेलीकॉम’ का सिम कार्ड लगा है और उससे कॉल भी की जा रही है। इसके अलावा यह फोन 5G मोबाइल डेटा को भी सपोर्ट कर पा रहा है। चीनी शख्स का कमाल था कि वह iPhone Air में इतना बड़ा बदलाव करने के बाद भी फोन की IP68 रेटिंग को सुरक्षित रखने में कामियाब रहा। ऐसे में अब लोग कह रहे हैं कि ऐपल चाहता, तो इस फोन में सिम स्लॉट दे सकता था लेकिन ऐपल ने सहूलियत से ज्यादा लुक्स को तवज्जो दी।
क्या आपको भी ऐसा करना चाहिए?
Azad Hind नजरिया: इस खबर के सामने आने के बाद लोग इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें भी अपने iPhone Air के साथ ऐसा करना चाहिए? दरअसल एक आम यूजर के लिए इसका जवाब सिर्फ न हो सकता है। इस बात में दो राय नहीं कि कई बार फिजिकल सिम का इस्तेमाल ई-सिम के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक होता है लेकिन iPhone Air के साथ ऐसा कुछ भी करने के कई नुकसान हैं। पहला यह कि इस तरह की छेड़छाड़ भले किसी पेशवर द्वारा ही क्यों न की जाए लेकिन इसमें फोन के पूरी तरह खराब होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा फोन के साथ इस तरह का कोई बदलाव वारंटी को खत्म कर देता है। इसके साथ ही इस तरह का कोई भी बदलाव हर कोई अच्छे से नहीं कर सकता। ऐसे में iPhone Air को अपने असली रूप में ही इस्तेमाल करने में समझदारी है।
जहां तक बात ई-सिम की है, तो आजकल ई-सिम एक फोन से दूसरे फोन मेंं डालना काफी आसान हो गया है। इसके अलावा फोन के खो जाने की सूरत में फिजिकल सिम की जगह उसमें ई-सिम का होना, फोन को आप तक वापिस पहुंचाने की संभावनाओं को भी बढ़ा देता है।














