पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता था टॉस
पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टीव स्मिथ , जोश फिलिप और मोइसेस हेंरीक्वेस ने 24-24 रन बनाए।
इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा सिडनी का कोई और बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा पार नहीं कर पाया। पर्थ के लिए झे रिचर्ड्सन और डेविड पेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। दो विकेट माहली बियर्डमैन ने लिए। एक विकेट एरोन हार्डी को भी मिला।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने इतनी गेंद रहते जीता मैच
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 133 रन का टारगेट 17.3 ओवर में चेज कर दिया। पर्थ 15 गेंद और छह विकेट रहते ही फाइनल मुकाबला जीत गई। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ओपनर मिचेल मार्श और फिन ऐलन ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन जोड़े। फिन ऐलन 36 रन बनाकर आउट हुए।
मिचेल मार्श ने पर्थ की तरफ से सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा जोश इंग्लिस ने भी अच्छी पारी खेली। वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे। कूपर कोनोली 4 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान टर्नर दो रन बनाकर ही आउट हो गए थे सिडनी सिक्सर्स के लिए दो विकेट सीन एबट ने लिए। एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क और जैक एडवर्डस ने लिया।













