सीरीज में 2-0 की बढ़त
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम अजेय बढ़त बनाने की दहलीज पर है, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ी समस्या कप्तान और कोच को परेशान कर रही है और वह है संजू सैमसन की खराब फॉर्म।
संजू सैमसन के लिए आखिरी मौका?
संजू सैमसन के लिए यह साल अब तक काफी मुश्किल भरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में उन्होंने केवल 10 और 6 रन बनाए। मैट हेनरी और काइल जैमीसन जैसे लंबे कद के गेंदबाजों के सामने उनकी तकनीक संघर्ष करती दिख रही है। वर्ल्ड कप से पहले बचे हुए तीन मैच सैमसन के लिए खुद को साबित करने का अंतिम अवसर हो सकते हैं। संजू सैमसन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका मिला है। ऐसे में वह इस मौके को खराब नहीं करना चाहेंगे। उनकी जगह ओपन करने के लिए और भी कई खिलाड़ी लाइन में खड़े हैं।
गंभीर के कार्यकाल की सबसे बड़ी परीक्षा
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कुछ शानदार जीतें दर्ज की हैं, तो कुछ मौकों पर उन्हें अनचाही हार का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में अगले महीने शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाला है। गंभीर जानते हैं कि अगर भारत को अपना वर्ल्ड कप खिताब बरकरार रखना है, तो टीम के हर खिलाड़ी, विशेषकर मिडिल ऑर्डर का फॉर्म में होना जरूरी है। भारतीय टीम इस समय शानदार लय में है और गेंदबाजी विभाग भी संतुलित नजर आ रहा है। यदि संजू सैमसन अपनी लय हासिल कर लेते हैं, तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार होगी। गौतम गंभीर की मंदिर यात्राएं उनकी आस्था और टीम के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाती हैं।














