• Sports
  • वर्ल्ड कप से बाहर होने के बीच BCB में भ्रष्टाचार का हड़कंप, डायरेक्टर मोखलेसुर रहमान पर लगे गंभीर आरोप

    नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक मोखलेसुर रहमान भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गए हैं। इन आरोपों के सार्वजनिक होने के बाद रहमान ने बोर्ड की ऑडिट कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। यह मामला इस सीजन की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में हुई कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक मोखलेसुर रहमान भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गए हैं। इन आरोपों के सार्वजनिक होने के बाद रहमान ने बोर्ड की ऑडिट कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। यह मामला इस सीजन की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में हुई कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है।

    जांच के घेरे में मोखलेसुर रहमान

    पत्रकार रियासद आजिम द्वारा सोशल मीडिया पर इन आरोपों का खुलासा करने के बाद BCB की इंटीग्रिटी यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बोर्ड के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इन आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। मोखलेसुर रहमान, जो चैपैनवाबागंज जिले से बोर्ड के सदस्य हैं और पिछले साल 6 अक्टूबर को ही निदेशक बने थे, अब जांच पूरी होने तक बोर्ड की रडार पर रहेंगे।

    दिग्गज जांचकर्ता एलेक्स मार्शल संभाल रहे हैं कमान

    खास बात यह है कि इस जांच का नेतृत्व एलेक्स मार्शल कर रहे हैं, जो पहले आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख रह चुके हैं। मार्शल पहले से ही पिछले बीपीएल सीजन में हुए भ्रष्टाचार की 900 पन्नों की एक बड़ी रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। अब मोखलेसुर रहमान का मामला भी उनके पास पहुंच गया है, जिससे बोर्ड के भीतर हड़कंप मचा हुआ है।

    विवादों का केंद्र बना BPL

    यह इस महीने में दूसरी बार है जब बीसीबी का कोई निदेशक विवादों में आया है। इससे पहले 15 दिसंबर को बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने बीपीएल मैचों का बहिष्कार कर दिया था। खिलाड़ियों की नाराजगी निदेशक एम. नजमुल इस्लाम द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर थी। हालांकि नजमुल को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, लेकिन उन्हें स्टेडियम के प्रेसिडेंट बॉक्स में देखे जाने पर खिलाड़ियों में अभी भी असंतोष है। भ्रष्टाचार और आपसी कलह के ये मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं जब बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन हो गया है। आईसीसी के साथ चल रहे टकराव और अब बोर्ड के भीतर भ्रष्टाचार के आरोपों ने बांग्लादेशी क्रिकेट की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नुकसान पहुंचाया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।