• Business
  • सरकारी कर्मचारियों के बाद आम लोगों को DDA की सौगात, 25% डिस्काउंट पर मिलेंगे फ्लैट

    नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के बाद अब आम लोगों के लिए भी डीडीए ने इस साल की पहली बड़ी हाउसिंग स्कीम उतार दी है। इसमें आम लोगों को भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर डीडीए के फ्लैट्स मिलेंगे। हाउसिंग स्कीम में एचआईजी, एमआईजी एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के भी फ्लैट्स शामिल है। कुल 1720 फ्लैट्स नरेला और


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के बाद अब आम लोगों के लिए भी डीडीए ने इस साल की पहली बड़ी हाउसिंग स्कीम उतार दी है। इसमें आम लोगों को भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर डीडीए के फ्लैट्स मिलेंगे। हाउसिंग स्कीम में एचआईजी, एमआईजी एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के भी फ्लैट्स शामिल है। कुल 1720 फ्लैट्स नरेला और सिरसपुर में उतारे गए हैं। अधिकांश फ्लैट्स नरेला में है।

    डीडीए के अनुसार यह स्कीम अफोर्डेबल हाउसिंग का हिस्सा है। बीते काफी समय से प्रीमियम स्कीमों के अलावा भी इस तरह की स्कीम की डिमांड लोगों से मिल रही थी।

    DDA Flats News: पसंद के फ्लैट, मनपसंद जगह, डीडीए लॉन्च करने जा रहा है बंपर स्कीम, जान लीजिए सबकुछ

    कैसे करें अप्लाई?

    स्कीम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू शुरू हो चुकी है। फ्लैट्स को बुकिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। फ्लैट्स की बुकिंग डीडीए के पोर्टल eservices.dda.org. से होगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह फ्लैट्स मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये का शुल्क लगेगा। यह नॉन रिफंडेबल होगा। एचआईजी फ्लैट्स की बुकिंग के लिए दस लाख रुपये बुकिंग अमाउंट, एमआईजी के लिए चार लाख, एलआईजी के लिए एक लाख और ईडब्ल्यूएस के लिए 50 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट है।

    कितने फ्लैट्स है इस स्कीम में?

    डीडीए के अनुसार इस स्कीम में 1301 फ्लैट्स नरेला और 411 फ्लैट्स सिरसपुर में है। सिरसपुर के सभी फ्लैट्स एलआईजी कैटेगिरी है। वहीं नरेला में 298 एचआईजी, 459 एमआईजी, 481 एलआईजी और 63 ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स है।

    किस कैटिगरी के कितने फ्लैट

    कैटिगरी लोकेशन फ्लैट्स की संख्या कीमत (डिस्काउंट के साथ)
    एचआईजी नरेला 298 1.13 करोड़ से 95.88 लाख
    एमआईजी नरेला 459 82.22 से 66.28 लाख
    एलआईजी नरेला 481 15.26 से 15.32 लाख
    एलआईजी सिरसपुर 411 11.51 से 11.71 लाख
    ईडब्ल्यूएस नरेला 63 9.60 से 9.69 लाख
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।