• International
  • अमेरिका में 8 लोगों को ले जा रहा प्राइवेट जेट टेकऑफ के बाद क्रैश, बर्फीले तूफान के बीच बड़ा हादसा

    वॉशिंगटन: अमेरिका के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एक प्राइवेट विमान टेक ऑफ के समय हादसे का शिकार हो गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 विमान स्थानीय समयानुसार रविवार शाम 7.45 बजे के आसपास क्रैश हुआ। विमान में सवार लोगों के बारे में अभी तक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन: अमेरिका के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एक प्राइवेट विमान टेक ऑफ के समय हादसे का शिकार हो गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 विमान स्थानीय समयानुसार रविवार शाम 7.45 बजे के आसपास क्रैश हुआ। विमान में सवार लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका का ज्यादातर हिस्सा एक बड़े बर्फीले तूफान से जूझ रहा है। देश भर में 12000 से ज्यादा उड़ानें कैंसल की जा चुकी हैं। देश के दूसरे हिस्से की तरह बैंगोर में भी रविवार को बर्फबारी हुई थी।

    एयरपोर्ट प्रशासन ने एक बयान जारी आपातकालीन टीमें हवाई अड्डे पर मौजूद थीं और हादसे के तुरंत बाद इसे बंद कर दिया गया। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार बिजनेस जेट ह्यूस्टन में एक लिमिटेड लायबिलिटी कॉर्पोरेशन के नाम पर रजिस्टर्ड था।

    हादसे के बाद एयरपोर्ट बंद

    बैंगोर एयरपोर्ट ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘एयरपोर्ट पर हुई एक घटना की जांच की जा रही है। प्रथम प्रतिक्रिया टीम मौके पर है और स्थिति का जायजा ले रही है। इसमें आगे कहा गया, कृपया एयरपोर्ट आने से बचें। इस समय रनवे बंद है।” बैंगोर एयरपोर्ट ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, वॉशिंगटन डीसी और नॉर्थ कैरोलिना के लिए सीधी उड़ान की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह बोस्टन से लगभग 320 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

    घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक चश्मदीद ने फेसबुक पर लिखा, हम अभी प्लोरिडा से बैंगोर में बिना साफ किए रनवे पर उतरे हैं। हम सब सुरक्षित हैं लेकिन हमने अभी-अभी अपने पीछे 8 लोगों वाले एक प्लेन को क्रैश होते देखा! कृपया उस प्लेन में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें।

    बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका

    अमेरिका इस समय बर्फीले तूफान से बुरी तरह जूझ रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कमर्शियल हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फ्लाइट ट्रैकर FlightAware.com के अनुसार, रविवार को 12000 उड़ाने रद्द कर दी ईं और लगभग 20000 हजार में देरी हुई। फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, नॉर्थ कैरोलिना, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के एयरपोर्ट भी प्रभावित हुए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।