अभिषेक की वजह से सूर्या की फिफ्टी हुई
सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी में अभिषेक शर्मा का रोल अहम था। भारतीय टीम का स्कोर 10वें ओवर की चौथी गेंद के बाद 147 रन था। टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। अभिषेक शर्मा ने आकर सूर्यकुमार यादव को मैच फिनिश करने के लिए कहा। सूर्या ने 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका मारकर मैच खत्म कर दिया। अभिषेक शर्मा भी मैच फिनिश कर सकते थे लेकिन उन्होंने सूर्या को मोटिवेट किया।
सूर्या की लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी लगाई है। उनका बल्ला काफी समय से शांत चल रहा था। टी20 विश्व कप से पहले टीम उनके फॉर्म को लेकर चिंतित थी। लेकिन सूर्या ने लय हासिल कर ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्या ने 82 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उनकी आखिरी फिफ्टी अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी।
अभिषेक ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली
भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-हिटिंग से इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया जिसमें अभिषेक ने 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से नाबाद 68 रन जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 57 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 40 गेंद में 102 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।














