Multibagger Stock: 5 साल पहले सिर्फ 2 लाख लगाते तो आज होते करोड़पति, 5000% रिटर्न देकर किया मालामाल, यह शेयर कौन?
ये 5 आईपीओ खुलेंगे
- Kasturi Metal Composite का आईपीओ 27 को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 61 से 64 रुपये है।
- Accretion Nutraveda Ltd, Msafe Equipments Ltd और Kanishk Aluminium India Ltd ये तीनों कंपनियां अपना आईपीओ बुधवार 28 जनवरी को खोलेंगी और शुक्रवार 30 जनवरी को बंद करेंगी।
- Accretion Nutraveda ने BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपने आईपीओ के लिए 122 से 129 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं Msafe Equipments भी BSE SME पर 116 से 123 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर पेश कर रही है। Kanishk Aluminium India ने BSE SME एक्सचेंज पर 73 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस पर आईपीओ निकाला है।
- CKK Retail Mart इस हफ्ते का आखिरी एसएमई आईपीओ होगा। इसका आईपीओ शुक्रवार 30 जनवरी को खुलेगा और मंगलवार 3 फरवरी को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 155 से 163 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
इस हफ्ते इनकी होगी लिस्टिंग
Shadowfax Technologies: इस कंपनी का आईपीओ मेनबोर्ड पर आएगा। यह BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख 28 जनवरी के आसपास तय की गई है।
Digilogic Systems: यह आईपीओ एसएमई सेगमेंट में आएगा। यह BSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी भी लिस्टिंग की तारीख 28 जनवरी को हो सकती है।
KRM Ayurveda: इसका आईपीओ भी SME सेगमेंट में है। यह NSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी लिस्टिंग 29 जनवरी को होने की उम्मीद है।
Hannah Joseph Hospital: इस कंपनी का आईपीओ भी SME सेगमेंट में आएगा। यह BSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी लिस्टिंग 30 जनवरी को होने की संभावना है।
Shayona Engineering: इसका आईपीओ भी SME सेगमेंट में लिस्ट होगा। यह BSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख भी 30 जनवरी तय की गई है।














