‘हमारी स्थिति स्पष्ट है, इसमें कोई बदलाव नहीं’
अमज हुसैन ने कहा,’हम आईसीसी बोर्ड का फैसला मंजूर कर रहे हैं।’ ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अमजद ने कहा कि हमने जब आईसीसी से कहा था कि वे हमारे मैचों को श्रीलंका शिफ्ट नहीं कर सकते, तो हम भी भारत में खेलने नहीं जा सकते हैं। हमारी स्थिति अब भी स्पष्ट है। हम इसके लिए किसी अलग आर्बिट्रेशन या अन्य जगह नहीं जा रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता को देखते हुए टीम के भारत जाने से स्पष्ट इंकार कर दिया था। इसके चलते बांग्लादेश को बाहर किया गया है। पिछले सप्ताह आईसीसी बोर्ड मीडिया में बांग्लादेश को इस बारे में बता दिया गया था।
सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हुआ था फैसला
अमजद ने कहा,’आईसीसी बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की एक कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह फैसला हुआ था। इस फैसले से स्पष्ट था कि हमारी टीम भारत नहीं जा सकती है। यह फैसला सरकार की तरफ से लिया गया था। आईसीसी ने बीसीबी को अपनी भागीदारी पर फैसला लेने के लिए 24 घंटे की डेडलाइन दी थी। हमने उन्हें पूरी विनम्रता से बता दिया था कि इस शेड्यूल के लिहाज से हमारा खेलना संभव नहीं है।’
‘हमने कभी DRC को अप्रोच नहीं किया’
रिपोर्ट के मुताबिक, अमजद ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीसीबी ने कभी भी आईसीसी की विवाद निवारण समिति (DRC) को अप्रोच किया है। बांग्लादेश के भारत जाने से इंकार करने पर आईसीसी ने उसके बाद सबसे ऊंची रैंक की टीम स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में जगह दे दी है। इससे पहले आईसीसी ने भारत में सिक्योरिटी को लेकर अपना आंतरिक आकलन कराया था। विश्व स्तर की संस्था से कराए आकलन में भारत जाने पर बांग्लादेश टीम को कोई खतरा नहीं होने की बात सामने आई थी। इसके बाद आईसीसी बोर्ड में इस मुद्दे पर वोटिंग कराई गई थी, जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर सभी मेंबर देशों ने बांग्लादेश के मैच शिफ्ट करने के खिलाफ वोटिंग की थी। इसके बाद ही आईसीसी ने डेडलाइन जारी की थी।














