ईरान पर अमेरिका के सैन्य हमले के अंदेशे के बीच हूतियों की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें एक जहाज में आग लगने की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसके कैप्शन में ‘जल्द ही’ लिखा गया है। हालांकि हूती विद्रोहियों ने इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी। बीते साल गाजा में सीजफायर के बाद हूतियों ने लाल सागर में हमले रोके थे। हालांकि उन्होंने बार-बार चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर फिर से हमले शुरू कर सकते हैं।
ईरान के करीब अमेरिकी जंगी जहाज
अमेरिका एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन और उसके साथ दूसरे गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर लाल सागर में ईरान के पड़ोस में बढ़ रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि जहाजो को उस स्थिति में हटाया जा रहा है कि अगर वह ईरान के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला करते हैं तो इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ईरानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेजा तलाई निक ने सोमवार को इजरायल औरअमेरिका को किसी भी संभावित हमले को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हमले का पहले से ज्यादा तगड़ा निर्णायक जवाब दिया जाएगा। तलाई निक ने कहा कि दोनों देशों की धमकियों के लिए ईरान को पूरी तैयारी रखने की जरूरत है।
ईरान ने हाल ही में एंघेलाब स्क्वायर में अमेरिका को धमकी देते हुए नया बैनर लगाया, जिसमें एक एयरक्राफ्ट कैरियर दिखाया गया है। इस पर लाशें बिखरी हुई हैं। इस पर लिखा गया कि अगर तुम हवा बोओगे तो फिर तुम बवंडर काटोगे। ईरान पर बीते साल जून में इजरायल और अमेरिका ने हमले किए थे। यह युद्ध 12 दिन तक चला था। अब एक बार फिर अमेरिका के ईरान पर हमले का अंदेशा बढ़ रहा है।













