कांग्रेस के दो सांसदों ने उठाया सवाल
कांग्रेस सांसद विवेक तंखा और माणिक्कम टैगोर ने राहुल गांधी और खरगे को गणतंत्र दिवस समारोह में पीछे को सीट देने पर सवाल उठाया। उन्होंने साल 2014 के गणतंत्र दिवस की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में लाल कृष्ण आडवाणी ऑपोजिशन लीडर के रूप में फ्रंट रो में बैठे हुए हैं। कांग्रेस सांसदों ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जब ऑपोजिशन लीडर थे तो उन्हें सामने की रो में बिठाया जाता था लेकिन क्या अब सरकार ऑपोजिशन लीडरों को पीछे बिठाकर उनकी इंसल्ट करना चाहती है।
अब प्रोटोकॉल में गडबड़ी क्यों?
कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने प्रोटोकॉल को लेकर भी सवाल उठाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में टैगोर ने लिखा कि यह 2014 की बात है – देखिए तब एलके आडवाणी जी कहां बैठे थे। अब यह प्रोटोकॉल में गड़बड़ी क्यों? उन्होंने सवाल उठाया कि
क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी और शाह खरगे जी और राहुल जी का अपमान करना चाहते हैं? विपक्ष के नेताओं का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता, खासकर गणतंत्र दिवस पर।














