डेल्सी रोड्रिगेज ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘वेनेजुएला के राजनेताओं के लिए अमेरिका के आदेश अब बहुत हो गए हैं। वेनेजुएला की राजनीति को हमारे मतभेदों और आंतरिक संघर्षों को खुद सुलझाने दें। विदेशी शक्तियों का दखल अब बहुत हो गया है। हम अपने मसलों को खुद ठीक कर सकते हैं, विदेशियों को इसमें कूदने की जरूरत नहीं है।
अमेरिका ने बंदूक की नोक पर हामी भराई
रोड्रिगेज का इससे पहले रविवार को एक वीडियो क्लिप सामने आया था। इसमें डेल्सी रोड्रिग्ज कह रही हैं, ‘निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद अमेरिकी सेना ने उनको और दूसरे सीनियर नेताओं को सिर्फ 15 मिनट दी थीं। हम 15 मिनट में अमेरिका की मांगों को नहीं मानते तो हमें मार डाला जाता। अमेरिकी अफसरों ने मादुरो की हत्या की बात कहते हुए धमकाया कि हमारी बात नहीं मानोगे तो मारे जाओगे।’
डेल्सी रोड्रिग्ज इस वीडियो क्लिप में कह रही हैं कि अमेरिकी सशस्त्र बलों ने उनसे कहा था कि निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस की ऑपरेशन के दौरान हत्या कर दी गई है। ऐसे में हमारे पास उनकी बात सुनने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। डेली ने कहा कि इसके बाद से लगातार हमें धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में हमें बहुत धैर्य और रणनीतिक समझदारी से आगे बढ़ना होगा।
डोनाल्ड ट्रंप से होगा टकराव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपनी मांगों को मानने के लिए डेल्सी रोड्रिग्ज की तारीफ की थी। हालांकि रोड्रिग्ज की ओर से साफ किया गया है कि अमेरिका की बातों को वह धमकियों की वजह से मान रही हैं। डेल्सी ने इस पर गुस्सा जताया है कि अमेरिका का दखल बढ़ता जा रहा है। डेल्सी के इस गुस्से को कुछ एक्सपर्ट उनके अमेरिका से टकराव तो कुछ डोनाल्ड ट्रंप से कुछ छूट पाने का तरीका मान रहे हैं।













