बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं संजू
टी20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने से पहले भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर सवाल उठे थे। गिल को उपकप्तान होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। गिल की जगह संजू सैमसन को वापस ओपनिंग में मौका मिला, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीन मैच में वे महज 16 रन बना सके हैं। इसमें गुवाहाटी में तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 0 रन का स्कोर भी शामिल है, जबकि इसी पारी में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाया की पिच बेहद आसान है। अभिषेक ने तो महज 14 गेंद में रिकॉर्ड फिफ्टी भी ठोक दी है। संजू सैमसन पिछली 9 पारी में 11.55 के बेहद खराब औसत से महज 104 रन बना पाए हैं। इससे उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है, क्योंकि टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौजूद ईशान किशन भी दूसरे मैच में 21 गेंद में फिफ्टी ठोककर फॉर्म दिखा चुके हैं।
रहाणे ने संजू के लिए कही है ये बात
रहाणे ने क्रिकबज से बातचीत में टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव की भूमिका को संजू के मामले में अहम बताया है। उन्होंने कहा,’मेरे ख्याल से टीम मैनेजमेंट और कप्तान की भूमिका बेहद अहम है। उन्हें संजू सैमसन को कहना चाहिए कि आप सीरीज में सारे मैच खेलने जा रहे हैं और वर्ल्ड कप में भी खेलने जा रहे हैं। इसलिए आप अपनी जगह की चिंता मत कीजिए। कई बार जब आपके साथ दूसरे एंड पर अभिषेक शर्मा जैसा खिलाड़ी होता है तो ऐसा (संजू का आक्रामक खेलने की कोशिश करना) होता है। संजू सैमसन अपने ऊपर दबाव महसूस कर रहा होगा। तभी वह हर मैच में अभिषेक शर्मा की बराबरी करने की कोशिश कर रहा है। संजू सैमसन को केवल एक काम करना चाहिए कि वह अपना खेल खेले और खुद अपना समर्थन करे।’
‘संजू को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते देखा है’
रहाणे ने आगे कहा,’मैंने संजू को टी20 फॉर्मेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा है। वह अपना खेल खेलना पसंद करता है। मेरा केवल यह कहना है कि मैनेजमेंट का उसके साथ इस समय कम्युनिकेशन होना बेहद अहम है, क्योंकि ईशान किशन भी बढ़िया बैटिंग कर रहा है। टीम आमतौर पर उस खिलाड़ी की तरफ देखती है, जो बढ़िया खेल रहा हो और लय में हो। संजू सैमसन से बात कीजिए, उसे थोड़ा खुला छोड़िए। वह क्वालिटी प्लेयर है। वह मैच विनर है। उसे बस खुद के साथ की जरूरत है और तब वह अपना खेल दिखाएगा।’














