क्या है नया My Contact Card फीचर?
UIDAI की नई आधार ऐप में My Contact Card नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से आप अपनी वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि सामने वाले के साथ आसान और सुरक्षित तरीके से शेयर कर पाएंगे। इससे पहचान शेयर करना आसान हो जाता है और डेटा की प्राइवेसी भी बनी रहती है। इस फीचर की खास बात यह है कि इसमें फर्जी जानकारी का खतरा नहीं रहता और यूजर का कंट्रोल पूरी तरह उसके हाथ में रहता है।
क्यों आया नया फीचर?
My Contact Card फीचर देने का मकसद लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार अपनी पहचान और कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर करने का ऑप्शन देना है। अक्सर होटल, ऑफिस, डिलीवरी या किसी सर्विस के लिए पूरा आधार नंबर मांग लिया जाता है, जिससे डेटा लीक और गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ता है। वहीं अगर कोई ऐसी जगह है, जहां आधार नंबर देने की जरूरत नहीं, तो यूजर My Contact Card फीचर का इस्तेमाल करके सिर्फ अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर कर पाएगा। इससे यूजर अपनी पहचान सुरक्षित रख पाएंगे।
My Contact Card फीचर कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में आधार ऐप होनी चाहिए और आपका उसमें लॉग-इन हुआ होना जरूरी होगा। इसके बाद ही आप इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे।
- आधार ऐप में लॉग इन कर लें।
- लॉग इन करने के बाद नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें। ऐसा करने पर आप आधार ऐप के कुछ अन्य ऑप्शन देख पाएंगे।
- यहां Services सेक्शन में आपको My Contact Card का ऑप्शन दिख जाएगा।
- इस पर टैप करते ही आफका QR कोड आपके सामने आ जाएगा। इसे शेयर करके आप अपनी वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिटेल्स दूसरे शख्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
- आप QR कोड के नीचे दिए शेयर बटन पर टैप करके किसी ऐप के जरिए भी अपनी वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर कर सकते हैं।













