14 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, एआई कलाकार सौविक ने इन फोटोज को दिखाया है, जो इंस्टाग्राम पर मिस्टर हेलरोकर के नाम से जाने जाते हैं। इन काल्पनिक फोटोज में अमिताभ बच्चन को हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह का रोल) के रूप में दिखाया गया। सौविक की शेयर की गई एआई फोटो में दाढ़ी वाले, लंबे बालों वाले अमिताभ बच्चन को दिखाया गया है जो उनकी ‘दीवार’ और ‘शक्ति’ फिल्मों के दिनों की याद दिलाता है।
विनोद खन्ना बने रहमान डकैत
उनके साथ हूबहू तालमेल बिठाते हुए विनोद खन्ना रहमान डकैत (अक्षय खन्ना का रोल) के रूप में नजर आए। काले रंग के स्टाइलिश पठानी सूट और एविएटर चश्मे में विनोद घातक लग रहे हैं। उनकी पत्नी बनी हैं परवीन बाबी (रहमान की पत्नी उल्फत) जो रोल सौम्या टंडन ने किया था।
श्रीदेवी को देख भावुक हुए फैंस
इसमें श्रीदेवी को देखकर भी फैंस भावुक हो गए। जिन्हें यालिना जमाली (सारा अर्जुन का रोल) के रूप में रखा गया है। सफेद कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिख रही श्रीदेवी ने इस किरदार में जान फूंक दिया है। फिर मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल का किरदार) के रूप में जैकी श्रॉफ थे। उन्होंने अपने ‘जग्गू दादा’ वाले अंदाज को बरकरार रखा। घनी दाढ़ी और रंगीन चश्मे में जैकी दमदार फौजी की तरह लग रहे थे।
अमरीश पुरी और ऋषि कपूर भी दिखे
खलनायक एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त का किरदार) के रूप में अमरीश पुरी तीखी निगाहों के साथ नजर आए, जबकि अजय सान्याल (आर माधवन का किरदार) के रूप में परेश रावल घुल-मिल गए। दिवंगत ऋषि कपूर उजैर बलोच (दानिश पंडोर का किरदार) के रूप में शांत, दाढ़ी वाले अवतार में दिखाई दिए।














