• Religion
  • Akshaye Khanna Kundali: अक्षय खन्ना के धुरंधर एक्टिंग के पीछे सितारों के भी सितारे, राजलक्षणा बना रहा है राजयोग

    Akshaye Khanna Kundali : धुरंधर फल्म में रहमान डकैत के दमदार किरदार और जबरदस्त एंकटिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। अपने अपारंपरिक लुक और दमदार अभिनय के लिए जाने-जाने वाले हिंदी सिनेमा के एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी सफल फिल्म धुआंधार के चलते देश-विदेश में भारतीय युवाओं में बड़ी चर्चा का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 18, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Akshaye Khanna Kundali : धुरंधर फल्म में रहमान डकैत के दमदार किरदार और जबरदस्त एंकटिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। अपने अपारंपरिक लुक और दमदार अभिनय के लिए जाने-जाने वाले हिंदी सिनेमा के एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी सफल फिल्म धुआंधार के चलते देश-विदेश में भारतीय युवाओं में बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सप्ताह में रिकॉर्ड-तोड़ सफलता हासिल कर रही हिंदी फिल्म धुआंधार में ‘रहमान डकैत’ की भूमिका में 50 वर्षीय अभिनेता अक्षय खन्ना के काम को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा है।

    अभी कुछ माह पूर्व ही अक्षय खन्ना को वृद्ध मुग़ल बादशाह ‘औरंगज़ेब’ की भूमिका में फिल्म छावा में भी बेहद पसंद किया गया था। गुज़ारे ज़माने के बड़े प्रसिद्ध हीरो विनोद खन्ना के छोटे बेटे अक्षय खन्ना मात्र 22 वर्ष की आयु में 1997 में फिल्म हिमालयपुत्र से हिंदी सिनेमा में आये थे, और उसके बाद बॉर्डर (1997), ताल (1999), दिल चाहता है (2001), हंगामा (2003) आदि फिल्मों में उनको अच्छी सफलता मिली। किन्तु बेहद कम आयु में बालों के चले जाने के चलते उनको हिंदी सिनेमा में केवल सह-अभिनेता के किरदारों से ही संतोष करना पड़ा।

    सूर्य-गुरु के राजलक्षण योग ने बनाया अक्षय खन्ना को धुरंधर कलाकार
    28 मार्च 1975 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मुंबई में जन्में अक्षय खन्ना की जन्म पत्रिका वृषभ लग्न की है जिसमें भावपूर्ण ग्रह चन्द्रमा कन्या राशि में पंचम भाव में स्थित हो कर इनको कला जगत में विलक्षण प्रतिभा देता है। लाभ के एकादश भाव में बैठे सूर्य और गुरु एक अच्छा राजलक्षण योग बना रहे हैं जिसके चलते अक्षय खन्ना गंभीर अभिनय में पारंगत हैं। चेहरे और वाणी के दूसरे भाव में वृद्ध ग्रह शनि विराजमान हैं और शनि का अभिनय के कारक ग्रह बुध से सुन्दर राशि परिवर्तन योग बन रहा है। दूसरे (वाणी और मुख) घर के स्वामी बुध और दसवें (कर्म स्थान) घर के स्वामी शनि का यह राशि परिवर्तन योग अक्षय खन्ना को एक्टिंग में गंभीर और कुछ चतुर हास्य से सम्बंधित अभिनय में पारंगत बना देता है। दूसरे भाव में बैठे शनि के कारण इनका चेहरा और वाणी एक अपारम्परिक लुक का लाभ इनको अभिनय के क्षेत्र में देती है जिसकी प्रशंसा सिनेमा के बड़े दिग्गज भी करते हैं। नवम भाव में बैठे उच्च के मंगल के चलते इनके पिता को अपार ख्याति मिली।

    अक्षय खन्ना की जन्म कुंडली में विवाह के सप्तम भाव में बैठे पाप ग्रह राहु और नवांश कुंडली में सप्तम भाव पर पाप ग्रह शनि की दृष्टि ने उनको अविवाहित ही रखा है।

    अगले दो वर्षों में मिलेंगे अक्षय खन्ना को बड़े पुरस्कार
    गुरु में सूर्य की मजबूत विंशोत्तरी दशा में चल रहे अक्षय खन्ना अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026 के बीच फिल्म फेयर या कोई अन्य बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत सकते हैं। गुरु और सूर्य दोनों लाभ भाव में राज-लक्षण योग बना रहे हैं और दशमांश कुंडली में भी इनकी स्थिति शुभ है। बाद में गुरु में चन्द्रमा की अंतर दशा 30 सितंबर 2026 से 1 मई 2028 तक लगातार इनको बड़ी सफलता देती रहेगी। कलाओं के तीसरे भाव के स्वामी चंद्रमा पर सूर्य और गुरु की दृष्टि अक्षय खन्ना को अपने बहुमुखी अभिनय के चलते अगले दो वर्ष में बड़ी सफलता देने के ज्योतिषीय संकेत दे रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।