अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों सेल में आईफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कपड़े आदि पर छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, आप अपने पुराने प्रोडक्ट को अच्छी कीमत पर एक्सचेंज भी कर पाएंगे। साथ ही, EMI पर भी आइटम खरीद पाएंगे। बता दें कि Amazon पर 55 इंच का स्मार्ट टीवी 29,770 रुपये में मिलेगा। iPhone 15 को सेल में 50,249 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 17 अभी तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। सेल में फोन को 74,900 रुपये में खरीद पाएंगे। आइये, दोनों सेल की टॉप डील्स जानते हैं।
55 का स्मार्ट टीवी 30 हजार से कम में
अगर हम पहले Amazon Republic Day Sale 2026 की बात करें तो इस सेल में कई धमाकेदार ऑफर हैं। सेल पेज के अनुसार, TCL के 55 इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी को 29,770 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 93990 रुपये है। साथ ही, सैमसंग की 653 लीटर फ्रिज सेल में 77,990 रुपये में मिलेगी। इस फ्रिज की कीमत 1,13,300 रुपये है। इसके अलावा, टॉप डील्स में आईफोन भी शामिल है। आईफोन 15 को 29,770 रुपये में खरीदा जा सकेगा। OnePlus 15R फोन 44,999 रुपये में मिलेगा। Samsung Galaxy S25 फोन 77,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा और भी कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट है।
Flipkart Sale में आईफोन 17 पर तगड़ी डील
Flipkart Sale में हर बार की तरह इस बार भी आईफोन पर तगड़ी डील है। iPhone 17 सेल में 74,900 रुपये का मिलेगा। Samsung Galaxy S25 Plus को सेल में 75,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आईफोन 16 की कीमत 56,999 रुपये होगी। इसके अलावा, Samsung Book 4 i5 सेल में 43,499 रुपये का मिलेगा। आईफोन 16 भी 56,999 रुपये में मिलेगा। Motorola Edge 60 Fusion फोन 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। आगे कंपनी और भी प्रोडक्ट पर डील रिवील करेगी। सेल का लाभ उठाकर लोग कम दाम में अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।















