• Technology
  • Apple–Google की AI जुगलबंदी पर चिढ़ गए एलन मस्क, बोले- जरूरत से ज्यादा ताकतवर हो जाएगा गूगल

    ऐपल और गूगल के बीच सीरी को लेकर एक बड़ी डील हुई है। दरअसल ऐपल की ओर से घोषणा की गई है कि वह अपने वॉइस असिस्टेंट सीरी (Siri) को ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए गूगल के AI मॉडल Gemini को इस्तेमाल करेगा। इसे लेकर दोनों कंपनियों की ओर से X पर साझा स्टेटमेंट भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ऐपल और गूगल के बीच सीरी को लेकर एक बड़ी डील हुई है। दरअसल ऐपल की ओर से घोषणा की गई है कि वह अपने वॉइस असिस्टेंट सीरी (Siri) को ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए गूगल के AI मॉडल Gemini को इस्तेमाल करेगा। इसे लेकर दोनों कंपनियों की ओर से X पर साझा स्टेटमेंट भी शेयर की गई है। इसके बाद xAI के मालिक एलन मस्क की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बहरहार बता दें कि गूगल और ऐपल के बीच सीरी को लेकर हुआ समझौता एक मल्टी-ईयर डील है।

    इस डील का फायदा ऐपल और गूगल दोनों को ही होगा। इस डील से ऐपल रेस में पिछड़ते एआई असिसटेंट सीरी को मजबूत बना सकेगा और वहीं गूगल को एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS डिवाइसेज में भी पैर पसारने का मौका मिल सकता है।

    क्या है ऐपल-गूगल के साथ आने के मायने?

    टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐपल और गूगल का साथ आने के बड़े मायने हैं। macrumors की रिपोर्ट के अनुसार,(REF.) GEMINI मॉडल ऐपल फाउंडेशन मॉडल के लिए एक आधार के तौर पर काम करेगा। बता दें कि इससे पहले ऐपल अपने डिवाइसेज पर OpenAI के ChatGPT को भी इंटीग्रेट कर चुका है लेकिन अब ऐपल का फोकस गूगल और उसके एआई GEMINI पर रहेगा। इस नई डील से गूगल को सैमसंग के बाद iOS डिवासेज तक पहुंच मिल सकेगी और AI की रेस में पिछड़ता ऐपल भी खुद को संभाल सकेगा।

    गूगल-ऐपल साथ आए तो चिड़ गए एलन मस्क?

    गूगल-ऐपल के साथ आने की घोषणा के बाद एलन मस्क की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। उन्होंने X पर पोस्ट कर इस डील को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि इस डील की वजह से Google के पास बहुत ज्यादा पावर इकट्ठा हो जाएगी। इसकी वजह उन्होंने गूगल के पास पहले से मौजूद एंड्रॉयड और क्रोम को बताया। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी xAI भी iOS का हिस्सा होने की रेस में OpenAI और Google संग मुकाबला कर रही थी।

    यूजर्स की प्राइवेसी पर पड़ेगा असर?

    इस डील के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या गूगल के साथ हाथ मिला कर ऐपल ने यूजर्स की प्राइवेसी के साथ किसी तरह का समझौता कर लिया है? इस पर ऐपल ने साफ किया है कि ऐपल इंटेलिजेंस सिर्फ ऐपल डिवाइसेज और प्राइवेट क्लाउड कम्प्यूट पर ही काम करेगा। इससे यूजर की प्राइवेसी पहले की तरह ही बनी रहेगी। बता दें कि इस डील से पहले भी ऐपल और गूगल के बीच SAFARI ब्राउजर के डिफॉल्ट सर्च इंजन को लेकर डील जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया SIRI, iOS 26.4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।