• Religion
  • Ashtadhatu Challa Pehnne Ke Fayde : अष्टधातु का छल्ला पहनने के फायदे व नियम, इसे धारण करने से ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव से मिलेगी राहत, फिजूलखर्ची होगी दूर

    अष्टधातु के छल्ले और अंगूठी का ज्योतिषशास्त्र में खास महत्व बताया गया है। यह आठ धातुओं सोना, तांबा, पीतल, चांदी, सीसा, लोहा, कांसा और जस्ता से मिलकर बना होता है। इन आठों धातुओं अलग-अलग महत्व होता है जो किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में अष्टधातु के छल्ले को विधिपूर्वक और नियमों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अष्टधातु के छल्ले और अंगूठी का ज्योतिषशास्त्र में खास महत्व बताया गया है। यह आठ धातुओं सोना, तांबा, पीतल, चांदी, सीसा, लोहा, कांसा और जस्ता से मिलकर बना होता है। इन आठों धातुओं अलग-अलग महत्व होता है जो किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में अष्टधातु के छल्ले को विधिपूर्वक और नियमों का ख्याल रखते हुए धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति बेहतर होती है और उनके प्रतिकूल प्रभाव से भी राहत पाई जा सकती है। यह छल्ला जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसे धारण करने से धन संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है और फिजूलखर्ची दूर होने लगती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानें की इसे कैसे, कब, किसे और किस दिन पहनना चाहिए। साथ ही, अष्टधातु का छल्ला धारण करने के फायदे भी जानें…

    अष्टधातु का छल्ला पहनने के नियम

    • शास्त्रों के अनुसार अष्टधातु से निर्मित छल्ला या अंगूठी शनिवार और मंगलवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा, इसे पूर्णिमा और शुक्ल पक्ष में शुभ मुहूर्त में धारण करना अत्यंत लाभदायक माना गया है। इससे जातक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।
    • अष्टधातु के छल्ले को अनामिका उंगली में पहनना सबसे उत्तम माना जाता है। इसके अलावा, आप यह छल्ला तर्जनी उंगली में भी धारण कर सकते हैं, इसे गुरु की उंगली माना जाता है। इससे ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव से बचाव होता है।
    • अष्टधातु का छल्ला धारण करने से पहले स्नानादि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करने चाहिए। फिर, पूजा-पाठ करके अपने कुल देवी-देवता, भाग्येश अथवा लग्नेश के मंत्रों का जाप करके छल्ला धारण करना चाहिए। इसे पूर्व दिशा की ओर मुख करके पहनना उत्तम माना जाता है।
    • शनिवार या मंगलवार के दिन छल्ले को धारण करने से पहले इसे गंगाजल से शुद्ध भी अवश्य करना चाहिए और धूप अगरबत्ती दिखाकर अष्टधातु का छल्ला या अंगूठी धारण करें। इसे धारण करने वालों को तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।
    • मेष, वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ आदि राशि वालों को अष्टधातु का छल्ला अवश्य धारण करना चाहिए। ऐसा करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं, जिनकी कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हो वे भी इस छल्ले को पहन सकते हैं।
    • अष्टधातु का छल्ला धारण करने से पहले ज्योतिषी को अपनी कुंडली जरूर दिखानी चाहिए। उनकी सलाह लेकर सही धातु धारण करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    अष्टधातु का छल्ला पहनने के फायदे
    ज्योतिषशास्त्र में अष्टधातु के छल्ले को धारण करना बहुत शुभ माना जाता है। इससे कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है और उनकी स्थिति भी सही की जा सकती है। अगर आप करियर, नौकरी या कारोबार में समस्याओं और बाधाओं का सामना कर रहे हैं तो उससे भी यह निजात दिला सकता है। इससे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, फिजूलखर्ची कम होने लगती है। लेकिन अष्टधातु का छल्ला धारण करने से पहले नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इससे जातक को जीवन में सुखों की प्राप्ति हो सकती है और सफलता के मार्ग खुलते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।