• Sports
  • AUS vs ENG 5th Test: हार के बावजूद नहीं हुआ बदलाव, ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की आखिरी एशेज टेस्ट की टीम

    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दो ही दिन में मिली करारी हार के बावजूद आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के लिए अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी स्टीव


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दो ही दिन में मिली करारी हार के बावजूद आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के लिए अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास ही बरकरार रखी गई है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रविवार (4 जनवरी) से सिडनी में खेला जाना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11 की घोषणा बाद में करेगा।

    सीरीज पहले ही कब्जा चुका है ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के पहले तीनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह धोया है। पर्थ, ब्रिस्बेन और फिर एडिलेड में खेले गए डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकतरफा हार दी थी, जिसमें पर्थ टेस्ट दो दिन में ही खत्म हो गया था। इसके साथ ही सीरीज पर भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा बरकरार रखा था। पहले दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8-8 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि एडिलेड टेस्ट में जीत का अंतर 82 रन से ऑस्ट्रेलिया के फेवर में रहा था।

    इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में किया था पलटवार

    पहले तीनों टेस्ट हारकर निशाने पर आई इंग्लैंड ने मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा तरीके से हराया है। इंग्लैंड ने महज 2 दिन में मेलबर्न टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 15 दिन में पहली जीत हासिल की थी। इस टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस फिट नहीं होने के चलते फिर टीम से बाहर हो गए थे।

    यह है ऑस्ट्रेलिया की पांचवे टेस्ट के लिए टीम

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांचवे टेस्ट मैच के लिए गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है, जिसमें कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ ने ही जिम्मेदारी संभाली है। इसके बाद सलेक्टर्स ने भी टीम घोषित करते हुए यह पक्का कर दिया कि कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास ही रहेगी।
    यह है टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नुस लाबुशांगे, टॉड मर्फी, माइकल नेजर, जे. रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जैक वेदरहेल्ड और बीयू वेबस्टर।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।