• Sports
  • Australian Open 2026 में फिर चला रोजर फेडरर का जादू, फैंस को पुरानी यादें हुईं ताजा

    मेलबर्न: टेनिस के जादूगर और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर एक बार फिर मेलबर्न पार्क में लौट आए हैं। साल 2022 में संन्यास लेने के बाद यह पहला मौका है जब फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट पर नजर आए। गुरुवार को रॉड लेवर एरेना में उन्होंने नॉर्वे के स्टार खिलाड़ी कैस्पर रूड


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मेलबर्न: टेनिस के जादूगर और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर एक बार फिर मेलबर्न पार्क में लौट आए हैं। साल 2022 में संन्यास लेने के बाद यह पहला मौका है जब फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट पर नजर आए। गुरुवार को रॉड लेवर एरेना में उन्होंने नॉर्वे के स्टार खिलाड़ी कैस्पर रूड के साथ एक अभ्यास मैच खेला, जिसने स्टेडियम में मौजूद फैंस को दीवाना बना दिया। भले ही यह एक अनौपचारिक सत्र था, लेकिन 44 साल के फेडरर के खेल में वही पुरानी धार नजर आई और उनके ट्रेडमार्क एक हाथ वाले बैकहैंड ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेडरर ने भी अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ हाथ हिलाकर फैंस के प्यार का जवाब दिया।

    शनिवार को होगा दिग्गजों का महामुकाबला

    फेडरर की यह वापसी मुख्य ड्रॉ के लिए नहीं, बल्कि एक विशेष प्रदर्शनी मैच के लिए है, जो शनिवार, 17 जनवरी को मुख्य टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के तहत होने वाले इस विशेष मुकाबले में फेडरर अकेले नहीं होंगे, बल्कि उनके साथ आंद्रे अगासी, लेयटन हेविट और पैट रैफ्टर जैसे महान खिलाड़ी भी कोर्ट साझा करते नजर आएंगे। यह मैच टेनिस प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है।

    सिनर और अलकराज की प्रतिद्वंद्विता पर बोले फेडरर

    टेनिस के भविष्य को लेकर फेडरर ने कार्लोस अलकराज और मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले 10 में से 9 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। फेडरर ने कहा कि टेनिस को इसी की जरूरत थी। बिग थ्री यानी फेडरर, नडाल और जोकोविच के बाद लोग चिंतित थे, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों का खेल अविश्वसनीय है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल मैच और उसके पांचवें सेट को खेल की दुनिया के लिए एक यादगार पल बताया। फेडरर का मानना है कि सिनर और अलकराज ने पुरुष टेनिस में नई जान फूंक दी है।

    मेलबर्न में फेडरर का सुनहरा इतिहास

    ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर का इतिहास बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में यहां कुल 6 खिताब जीते हैं, जो उन्होंने वर्ष 2004, 2006, 2007, 2010, 2017 और 2018 में हासिल किए थे। मेलबर्न पार्क में 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले फेडरर के करियर के सबसे यादगार पलों में 2017 के फाइनल में राफेल नडाल को 5 सेटों में हराना और 2018 में मारिन सिलिक को हराकर अपना आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना शामिल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।