शनिवार को होगा दिग्गजों का महामुकाबला
फेडरर की यह वापसी मुख्य ड्रॉ के लिए नहीं, बल्कि एक विशेष प्रदर्शनी मैच के लिए है, जो शनिवार, 17 जनवरी को मुख्य टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के तहत होने वाले इस विशेष मुकाबले में फेडरर अकेले नहीं होंगे, बल्कि उनके साथ आंद्रे अगासी, लेयटन हेविट और पैट रैफ्टर जैसे महान खिलाड़ी भी कोर्ट साझा करते नजर आएंगे। यह मैच टेनिस प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है।
सिनर और अलकराज की प्रतिद्वंद्विता पर बोले फेडरर
टेनिस के भविष्य को लेकर फेडरर ने कार्लोस अलकराज और मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले 10 में से 9 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। फेडरर ने कहा कि टेनिस को इसी की जरूरत थी। बिग थ्री यानी फेडरर, नडाल और जोकोविच के बाद लोग चिंतित थे, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों का खेल अविश्वसनीय है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल मैच और उसके पांचवें सेट को खेल की दुनिया के लिए एक यादगार पल बताया। फेडरर का मानना है कि सिनर और अलकराज ने पुरुष टेनिस में नई जान फूंक दी है।
मेलबर्न में फेडरर का सुनहरा इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर का इतिहास बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में यहां कुल 6 खिताब जीते हैं, जो उन्होंने वर्ष 2004, 2006, 2007, 2010, 2017 और 2018 में हासिल किए थे। मेलबर्न पार्क में 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले फेडरर के करियर के सबसे यादगार पलों में 2017 के फाइनल में राफेल नडाल को 5 सेटों में हराना और 2018 में मारिन सिलिक को हराकर अपना आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना शामिल है।














