‘अवतार 3‘ अब बीते साल 2025 की पहली और अब तक की छठी हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जो भारत में 200 करोड़ ग्रॉस क्लब में शामिल हुई है। दिलचस्प बात यह है कि इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की पिछली फिल्म ‘अवतार: वे ऑफ वॉटर’ ने भी 2022) में भारतीय बाजार में लगभग 500 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था।
‘अवतार 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट
‘अवतार फायर एंड ऐश’ का बजट 400+ मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 करोड़ रुपये है। यह भारत में रेगुलर और प्रीमियम IMAX दोनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खासकर मेट्रो शहरों में इसकी अपनी फैन फॉलोइंग है। रिलीज के 15वें दिन भी इसने भारत में 2.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन अब 163.05 करोड़ रुपये है।
‘अवतार 3’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल
जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ की सबसे अच्छी बात यह रही है कि ‘धुरंधर’ के दबदबे के बावजूद इसने वीकडेज में भी करोड़ों में कमाई की है। भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 109.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्त में 50.70 करोड़ रुपये का नेट बिजनस हुआ।
‘धुरंधर’ देश में 747 करोड़ पार, ‘इक्कीस’ को दूसरे ही दिन झटका
हालांकि, सिनेमाघरों में रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ की बादशाहत अभी भी कायम है। शुक्रवार को 29वें दिन पहली बार इस फिल्म ने 10 करोड़ से कम 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने देश में 747.75 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया है। जबकि दूसरी ओर, गुरुवार, 1 जनवरी को 7.00 करोड़ रुपये से साथ शुरुआत करने वाली धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ दूसरे ही दिन गिरकर 3.50 करोड़ रुपये की कमाई पर पहुंच गई है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे बुरा हाल कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का है। समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी ने 9 दिनों में महज 30.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। दूसरे शुक्रवार को यह 50 लाख रुपये का समिटकर रह गई है। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये है। फिल्म को जहां दर्शकों ने खारिज कर दिया है, वहीं समीक्षकों ने भी इसे बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं दिया। ऐसे में आगे इसकी कमाई को लेकर बहुत अरमान सजाना भी बेकार है।












