‘अवतार फायर एंड ऐश‘ साल 2025 की चौथी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में $1 बिलियन की कमाई कर मील का पत्थर पार किया है। यही नहीं, यह जेम्स कैमरून की भी चौथी फिल्म है, जो इस मुकाम पर पहुंची है। अब तक के सिनेमाई इतिहास में यह कारनामा करने वाली ‘अवतार 3’ 60वीं फिल्म है। सिर्फ 17 दिन में कमाई का ये पहाड़ खड़ा करने वाली यह दुनिया की 10वीं सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म है।
‘अवतार 3’ ने भारत में कमाए 174 करोड़ रुपये
Sacnilk के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की आंधी के बावजूद ‘अवतार 3’ ने अपना दम दिखाया है। यह फिल्म भारत में 17 दिनों में 174 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। रविवार को भी इसने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम वर्जन मिलाकर 5.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है।
ओवरसीज 6318 करोड़ रुपये की कमाई
‘फोर्ब्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार फायर एंड ऐश’ ने 15 दिनों में नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर $300 मिलियन (2707 करोड़ रुपये) और इंटरनेशनल सेल्स में $700 मिलियन (6318 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, इसकी कमाई की यह रफ्तार फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ से थोड़ी धीमी है।
‘जूटोपिया 2’ को पछाड़ सकती है ‘अवतार फायर एंड ऐश’
मैगजीन के अनुसार, रविवार को ओवरसीज मार्केट में कारोबार बंद होने तक, ‘अवतार 3’ के $1.1 बिलियन पार पहुंचने की उम्मीद है। कैमरून की इस फिल्म की सीधी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर ‘जूटोपिया 2’ से है, जिसने वर्ल्डवाइड 1.5 बिलियन डॉलर का कुल कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हुई थी। जबकि ‘अवतार 3’ पिछले महीने 19 दिसंबर को रिलीज हुई।
कैमरून की ‘टाइटैनिक’, ‘अवतार’ और ‘अवतार 2’ भी गई थीं $1 बिलियन पार
‘अवतार 3’ ने जेम्स कैमरून के फिल्मी करियर में एक और तमगा जोड़ दिया है। उनकी पिछली फिल्मों में ‘टाइटैनिक’, ‘अवतार’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भी इससे पहले $1 बिलियन का आंकड़ा पार किया है। इनमें फ्रेंचाइज की पहली फिल्म ‘अवतार’ (₹18000 करोड़) और ‘टाइटैनिक’ (₹19000+ करोड़)अभी भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं।













