इससे पहले कि टॉम हिडलस्टन पर आएं, बात थॉर यानी एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के नए टीजर की कर लेते हैं। वह कहानी के लिहाज से ओरिजिनल एवेंजर्स में से एक हैं। नए टीजर में एक दिलचस्प बात सामने आई है, जो उनकी गोद ली हुई बेटी ‘लव’ है। ‘थॉर: लव एंड थंडर’ के आखिर में हमने दोनों को एकसाथ देखा था। थॉर ने उसके बायोलॉजिकल पिता, गोर ‘द गॉड बुचर’ को हरा दिया था। अब गॉड ऑफ थंडर, यानी थॉर की ‘डूम्सडे’ में वापसी हो रही है।
‘एवेंजर्स डूम्सडे’ का नया टीजर
करीब डेढ़ मिनट के इस नए टीजर में हम देखते हैं कि एक पिता के तौर पर थॉर को अपनी नई जिम्मेदारियों का एहसास है। उसे आगे होने वाली लड़ाई के बुरे नतीजों का डर है। वह अपने दिवंगत देवता पिता ओडिन से बात करते हुए नाजुक हालात बयां कर रहा है। वह कहता है, ‘पिताजी, मैंने जिंदगीभर मैंने कई युद्ध लड़े हैं। सम्मान के लिए, कर्तव्य के लिए, जीत के लिए। पर आज किस्मत ने मुझे वो दिया है जिसकी मैंने कभी चाह नहीं की। एक बेटी। तूफानों से अनछुई, मासूम सी।’
‘थॉर’ की बेटी, कैप्टन अमेरिका की गोद में वो बच्ची
टीजर में आगे थॉर का किरदार अपने लिए ताकत मांगता है, ताकि वह एक आखिरी युद्ध लड़ सके और अपनी बेटी के पास वापस लौट सके। उस ‘प्यार’ के तौर पर जो उसे बचपन में कभी नहीं मिला। मजेदार बात यह है इससे पहले स्टीव रॉजर्स यानी कैप्टन अमेरिका का जो टीजर आया था, उसमें भी हमने सुपरहीरो की गोद में एक बच्चा देखा था। अब अगर हम कॉमिक्स को ध्यान में रखें, तो वह बच्ची शेरोन रोजर्स होनी चाहिए, लेकिन मार्वल शायद इसे बनाते समय ही कहानी बदल रहा हो।
‘एवेंजर्स एंडगेम’ का वो सीन याद कीजिए, आयरन मैन की बेटी
सोशल मीडिया पर एक नई फैन थ्योरी भी आई है। इसमें कहा गया है कि कहानी की कड़ी पर ध्यान दें तो स्टीव रोजर्स और थॉर, दोनों ठीक उसी स्थिति में हैं, जिसमें टोनी स्टार्क यानी आयरन मैन ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की शुरुआत में था। तब वह भी अपनी बेटी मॉर्गन को छोड़कर लड़ने नहीं जाना चाहता था, लेकिन उसने फिर भी ऐसा करने का फैसला किया और फिर उसने दुनिया बचान के लिए अपनी जान दे दी। अब ऐसा लगता है कि डॉक्टर डूम बनकर लौट रहे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, कैप्टन अमेरिका और थॉर, दोनों को एक बार फिर से उसी परिस्थिति में ला रहे हैं, जिसमें कभी आयरन मैन था।
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में लोकी की होगी वापसी
बहरहाल, इस बीच टॉम हिडलस्टन ने बताया है कि वह भी ‘एवेंजर्स: डूम्सडे‘ में लोकी के रोल में वापसी कर रहे हैं। हमने ‘डिज़्नी+’ की सीरीज ‘लोकी’ में इस किरदार की यात्रा को देखा है। सीरीज के आखिर तक, लोकी को मार्वल मल्टीवर्स के अंदर सभी टाइमलाइन के संरक्षक के रूप में दिखाया गया है। टॉम हिडलस्टन ने बताया कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के लिए उनकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, और अब वो भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।















