दिलनूर की शिकायत के मुताबिक, उन्हें 5 जनवरी को एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए, जिनका उन्होंने जवाब नहीं दिया। 6 जनवरी को उन्हें एक अलग विदेशी नंबर से एक और कॉल आया। जब दिलनूर ने कॉल उठाया और बातचीत संदिग्ध लगी, तो उन्होंने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद, उन्हें फिरौती की धमकी वाला एक वॉइस मैसेज मिला।
10 करोड़ की फिरौती की मांग
ऑडियो मैसेज में, फोन करने वाले ने कथित तौर पर कहा कि बी प्राक को 10 करोड़ रुपये एक हफ्ते के अंदर देने होंगे, वरना उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बी प्राक के साथ दिलनूर की दोस्ती
दिलनूर को जानने वाले सभी लोग बी प्राक के साथ उनके रिश्ते से भी वाकिफ हैं। ‘मस्तानी’ गाने से मशहूर हुए इस सिंगर के साथ उनका रिश्ता 2014 में शुरू हुआ था। उस समय वे बी प्राक के फैन थे, और फिर समय के साथ ने उन्हें पूरी तरह से अपना बना लिया।
2014 से ही हैं बी प्राक के फैन
दिलनूर ने बताया, ‘मैं 2014 से ही बी प्राक का फैन रहा हूं। उसी साल उन्होंने हार्डी संधू के साथ ‘सोच’ गाने पर काम किया था, जिसमें उन्होंने संगीत दिया था। तब से मैं उनके काम का दीवाना हूं। मुझे याद है मैंने उन्हें एक लंबा मैसेज लिखा था, जिसमें मैंने बताया था कि मैं उनके संगीत से कितना प्रभावित हूं। 2014 में मैं जस्सी गिल और बब्बल राय के साथ गिटारिस्ट के तौर पर काम करता था और बी प्राक का संगीत हर समय सुनता रहता था। उनके प्रति मेरी दीवानगी किसी से छिपी नहीं थी।’













