बाबा वेंगा ने दुनिया की आर्थिक व्यवस्था को लेकर भी भविष्यवाणी की है। साल 2026 के लिए यह भविष्यवाणी ‘आर्थिक मंदी और वित्तीय अस्थिरता’ से जुड़ी है। एक्सप्रेस यूएस की रिपोर्ट और स्काई हिस्ट्री के हवाले से पता चलता है कि उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने पिछले सालों से चली आ रही वित्तीय अस्थिरता के जारी रहने की चेतावनी दी थी।
Baba Vanga Predictions 2026: सोना-चांदी के बारे में क्या कहा है बाबा वेंगा ने? कीमत को लेकर इशारा किस तरफ
ये संकट आ सकते हैं 2026 में
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2026 में बैंकों पर दबाव बढ़ सकता है। ऐसा होने पर बैंक फेल भी हो सकते हैं। यही नहीं, मुद्रा की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है यानी पैसों का सिस्टम बिगड़ सकता है। शेयर बाजार में गिरावट में गिरावट आ सकती है और महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसा होता है तो वैश्विक बाजारों के लिए अनिश्चितता और बढ़ जाएगी।
साल 2026 के लिए ये भविष्यवाणियां भी
बाबा वेंगा ने साल 2026 के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं। उनके अनुसार ताइवान, दक्षिण चीन सागर और भारत-चीन सीमा पर बड़ी मुश्किलें आने वाली हैं। नई गठबंधन और क्षेत्रीय विस्तारवाद ने वैश्विक व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में तनाव बढ़ सकता है और भू-राजनीतिक स्थिति बदल सकती है। उनकी भविष्यवाणियों में चीन द्वारा ताइवान पर नियंत्रण और रूस तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सीधी टकराव का भी जिक्र है। इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड वॉर 3, प्राकृतिक आपदाएं, एआई आदि से जुड़ी भविष्यवाणियां भी की हैं।
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा को ‘बाल्कन का नास्त्रेदमस’ भी कहा जाता है। वह एक बुल्गारियाई रहस्यवादी थीं जिनका जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में निधन हो गया। उनकी भविष्यवाणियां उस समय चर्चा में आ जाती हैं जब दुनिया किसी बड़े संकट का सामना कर रही होती है। उनकी भविष्यवाणियों का कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनके अनुयायी और मीडिया सोर्स दावा करते हैं कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को पहले ही देख लिया था। इनमें से कुछ घटनाओं में राजकुमारी डायना की मृत्यु, 9/11 के आतंकवादी हमले और कई बड़ी प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं।














