शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को इस चुनाव में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में बांग्लादेश में फिलहाल सबसे बड़ी सियासी ताकत बीएनपी है। बीएनपी चेयरमैन तारिक रहमान को देश के अगले पीएम के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है। ऐसे में उनका दंगाईयों पर सख्ती का संकेत देना अहम है।
कानून तोड़ने वालों से समझौता नहीं: तारिक रहमान
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बीएनपी चेयरमैन तारिक रहमान ने इतवार को चटगांव में अपनी रैली में बोलते हुए कहा, ‘मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हमारा रुख साफ है। अगर कोई कानून तोड़ता है या भ्रष्टाचार के जरिए रुकावटें पैदा करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे।’
तारिक ने आगे कहा, ‘ BNP दो काम सफलतापूर्वक कर सकती है। पहला काम है लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ताकि वे सुरक्षित रूप से रोजी-रोटी कमा सकें। खालिदा जिया की सरकार में हम यह करके दिखा चुके हैं। हम फिर से कानून-व्यवस्था को सख्ती से कंट्रोल करेंगे ताकि आम लोग बिना किसी डर के अपनी जिंदगी जी सकें।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाएगी BNP की सरकार
रहमान ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। जब 2001 में खालिदा जिया ने कार्यभार संभाला तो देश को भ्रष्टाचार की गिरफ्त से बाहर निकालने पर बहुत काम हुआ। हमारी सरकार ने दिखाया है कि वह भ्रष्टाचार को कंट्रोल कर सकती है। कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमारी लोगों से कमिटमेंट हैं।
तारिक रहमान ने आगे कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। अपराधी की पहचान अपराध से की जाएगी। अपराधी कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार से भी उसी तरह निपटा जाएगा, चाहे वह कोई भी करे। रहमान का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में कई शहरों में हिंदुओं को टारगेट बनाकर अटैक किए गए हैं।














