• International
  • Bangladesh News: ना दिल्ली और ना रावलपिंडी, बांग्लादेश सबसे पहले… BNP की पहली रैली में बोले तारिक रहमान

    ढाका: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख तारिक रहमान ने आज सिलहट से अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया है। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर नया नारा भी दिया। तारिक रहमान ने कहा, “न दिल्ली, न पिंडी, न कोई दूसरा देश—पहले बांग्लादेश।” इतना ही नहीं, उन्होंने पहली ही रैली में बांग्लादेश की कट्टर धार्मिक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख तारिक रहमान ने आज सिलहट से अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया है। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर नया नारा भी दिया। तारिक रहमान ने कहा, “न दिल्ली, न पिंडी, न कोई दूसरा देश—पहले बांग्लादेश।” इतना ही नहीं, उन्होंने पहली ही रैली में बांग्लादेश की कट्टर धार्मिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर जमकर निशाना भी साधा। तारिक रहमान ने कहा कि अल्लाह हर चीज का मालिक है, लेकिन कुछ लोग जन्नत के टिकट बेचकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

    जमात-ए-इस्लामी पर निशाना साधा

    गुरुवार को सिलहट के आलिया मदरसा मैदान में बीएनपी की पहली चुनावी रैली में तारिक रहमान ने कहा, “वे चुनाव से पहले ही लोगों को धोखा दे रहे हैं; चुनाव के बाद वे क्या करेंगे, यह तो सभी जानते हैं। कुछ नेताओं का समर्थन करने का दावा करने वालों को इस देश की जनता ने 1971 में ही देख लिया था।”

    बांग्लादेश के खिलाफ साजिश का शक जताया

    साजिशों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हुए तारिक रहमान ने कहा, “मैंने हाल के दिनों में देखा है कि कुछ गुट साजिशें रच रहे हैं। मध्य पूर्व समेत कई देशों में डाक मतपत्रों में धोखाधड़ी हो रही है। जो लोग पहले देश छोड़कर मतदान में धांधली कर चुके हैं, वे फिर से वैसी ही साजिशें रचने की कोशिश कर रहे हैं। हमें सतर्क रहना होगा। अगर हम एकजुट रहें, तो सभी साजिशों का मुकाबला किया जा सकता है।”

    बीएनपी को वोट देने की अपील की

    तारिक रहमान ने कहा: “अगर बीएनपी जनता के समर्थन से सत्ता में आती है, तो वह पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की तरह न्याय के साथ देश पर शासन करेगी।” रोजगार और कृषि विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “हम माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। हम बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजित करेंगे और अपने किसान भाइयों के साथ खड़े रहेंगे। अगर 12 तारीख को चुनाव में धान की फसल जीतती है, तो देश भर में नहर खोदने के कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएंगे।”

    अवामी लीग पर साधा निशाना

    अवामी लीग सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए चुनावों का ज़िक्र करते हुए, तारिक रहमान ने कहा, “15 से 16 सालों में हमने देखा है कि कैसे एक के बाद एक चुनावों में बैलेट बॉक्स भरे गए, कैसे नकली और दिखावटी चुनाव हुए, और कैसे आधी रात को चुनाव हुए। इन तथाकथित चुनावों के ज़रिए, बांग्लादेश के लोगों से उनके वोट देने का अधिकार और, असल में, उनके राजनीतिक अधिकार छीन लिए गए।” तारिक रहमान ने कहा, “हमने देखा है कि पिछले 15 से 16 सालों में, देश के लोगों की दौलत को विकास के नाम पर कैसे लूटा गया और विदेश भेज दिया गया।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।