श्रीलंका में होंगे मैच तो ही खेलने जाएगा बांग्लादेश
ढाका में मीडिया को इस फैसले की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने दी है। नजरूल ने कहा,’हम यह वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। भारत में हमारे प्लेयर्स और बाकी स्टाफ मेंबर्स के लिए सुरक्षा का खतरा है। आईसीसी जो चाहे कह सकती है। वह कह सकती है कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। लेकिन हमारे खिलाड़ी को उनके (भारत के) टूर्नामेंट से लात मारकर निकाला गया है। ऐसा देश वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। तब से क्या बदल गया है? यदि मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को सुरक्षा नहीं दी जा सकती तो हम यह कैसे मान लें कि आईसीसी सुरक्षा दे पाएगी? हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेल सकते। यदि श्रीलंका में मैच कराए जाते हैं तो हम खेलने जा सकते हैं।’
आईसीसी को समझाने का प्रयास फिर से करेगा बांग्लादेश
बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा,’हम दोबारा आईसीसी के पास जाएंगे और फिर से श्रीलंका में मैच कराने का प्लान रखेंगे। उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रखा है, लेकिन ग्लोबल बॉडी सही में ऐसा (हमें हटाने का काम) नहीं कर सकती है। आईसीसी यदि ऐसा करती हो तो उसे टी20 वर्ल्ड कप देखने वाले 20 करोड़ फैंस को खोना पड़ेगा। यह उनका घाटा होगा। आईसीसी श्रीलंका को सह मेजबान कह रही है। वे सह मेजबान नहीं है। यह हायब्रिड मॉडल है। कुछ ऐसी बातें मैंने आईसीसी मीटिंग में सुनी हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं।
आईसीसी को दी ओलंपिक की धमकी
अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी को ओलंपिक खेलों से जुड़ी धमकी भी दी है। इस्लाम ने कहा,’आईसीसी ने हमारे मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने से इंकार कर दिया है। हम नहीं जानते कि वर्ल्ड क्रिकेट का क्या स्टेटस है। इसकी लोकप्रियता रोजाना घटती जा रही है। वे 20 करोड़ लोगों से दूर जा रहे हैं। क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन यदि हमारे जैसा देश वहां नहीं जाएंगे तो यह आईसीसी का फेल्योर होगा।’ बता दें कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में चार मैच भारत में खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में होना है। बांग्लादेश ने अपने तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से निष्कासित करने के बाद भारत में सुरक्षा का मुद्दा उछालना शुरू किया था। अब उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है।













