• Business
  • Bank Holidays January 2026 List: जनवरी 2026 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद, देखें RBI का पूरा कैलेंडर

    नई दिल्ली: साल 2026 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके साथ ही बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर भी आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2026 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, जनवरी 2026 में बैंकों में कुल 16 दिन की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: साल 2026 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके साथ ही बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर भी आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2026 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, जनवरी 2026 में बैंकों में कुल 16 दिन की छुट्टियां रहेंगी। ये सारी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी। हर राज्य के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग होंगी। इसलिए, अगर आप जनवरी में कोई भी बैंक का काम करवाना चाहते हैं, तो अपने शहर में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

    जनवरी 2026 में, अलग-अलग त्योहारों और खास मौकों पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में नए साल का दिन, स्वामी विवेकानंद जयंती, बिहू, मकर संक्रांति, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस शामिल हैं। कुछ राज्यों में तो इन छुट्टियों की वजह से बैंक लगातार दो या तीन दिन भी बंद रह सकते हैं। इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
    रिजर्व बैंक ने बेच डाले 11900000000 डॉलर, गिरते रुपये को बचाने के लिए किया यह सब

    जनवरी 2026 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे

    1 जनवरी: नए साल का दिन / गान-नगाई (यह छुट्टी आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलांग में रहेगी)।
    2 जनवरी: नए साल का उत्सव / मन्नम जयंती (यह छुट्टी आइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम में रहेगी)।
    3 जनवरी: हजरत अली का जन्मदिन (यह छुट्टी कानपुर और लखनऊ में रहेगी)।
    12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (यह छुट्टी कोलकाता में रहेगी)।
    14 जनवरी: मकर संक्रांति / माघ बिहू (यह छुट्टी मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, ईटानगर में रहेगी)।
    15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघी संक्रांति (यह छुट्टी बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, विजयवाड़ा में रहेगी)।
    16 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस (यह छुट्टी चेन्नई में रहेगी)।
    17 जनवरी: उझावर थिरुनल (यह छुट्टी चेन्नई में रहेगी)।
    23 जनवरी: नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा / बसंत पंचमी (यह छुट्टी अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में रहेगी)।
    26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (यह छुट्टी मुंबई सहित पूरे देश में रहेगी)।

    6 वीकेंड की छुट्टियां

    जनवरी में वीकेंड की भी 6 छुट्टियां रहेंगी। इनमें 4 छुट्टियां रविवार की और दो छुट्टियां शनिवार की हैं। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। बैंक बंद रहने के बावजूद, आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे आप पैसे का लेन-देन आसानी से कर सकेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।