• Sports
  • BCCI से हुई स्पेशल डिमांड, ODI वर्ल्ड कप 2027 से पहले रोहित शर्मा को फिर से बनाया जाए कप्तान

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक हार के बाद टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए उन्हें पद से हटाने की वकालत की है। तिवारी का कहना है कि अगर भारत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक हार के बाद टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए उन्हें पद से हटाने की वकालत की है। तिवारी का कहना है कि अगर भारत को 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना है, तो रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी सौंपनी चाहिए, क्योंकि वे गिल की तुलना में बहुत बेहतर रणनीतिकार हैं।

    गिल की कप्तानी में लगातार दूसरी सीरीज हार

    अक्टूबर 2025 में रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल के लिए शुरुआती सफर बेहद निराशाजनक रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने दो वनडे सीरीज खेली हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने गिल की नेतृत्व क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा, जिसने फैंस और विशेषज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

    मनोज तिवारी ने एक हालिया बातचीत में बीसीसीआई को सही दिशा में कदम उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की जरूरत ही क्या थी? मुझे पूरा यकीन है कि अगर आज भी रोहित वनडे टीम के कप्तान होते, तो न्यूजीलैंड सीरीज का नतीजा कुछ और ही होता। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद टीम सही लय में थी।’ तिवारी ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए आंकड़ों का गणित भी पेश किया। उन्होंने कहा, ‘अगर रोहित कप्तान बनते हैं, तो विश्व कप जीतने की संभावना 85 से 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। मैं यह नहीं कहता कि गिल नहीं जीत सकते, लेकिन अगर आप दोनों की तुलना करें, तो रोहित अनुभव और सफलता के मामले में बहुत आगे हैं।’

    2027 वर्ल्ड कप की तैयारी का हवाला

    मनोज तिवारी के अनुसार, द्विपक्षीय सीरीज हारना एक बात है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए एक अनुभवी कप्तान की जरूरत होती है। उन्होंने बीसीसीआई को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी सुधार का समय है। तिवारी का मानना है कि शुभमन गिल को एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को और निखारने की जरूरत है, जबकि कप्तानी का दबाव उनके खेल और टीम के प्रदर्शन पर भारी पड़ रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।