गिल की कप्तानी में लगातार दूसरी सीरीज हार
अक्टूबर 2025 में रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल के लिए शुरुआती सफर बेहद निराशाजनक रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने दो वनडे सीरीज खेली हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने गिल की नेतृत्व क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा, जिसने फैंस और विशेषज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
मनोज तिवारी ने एक हालिया बातचीत में बीसीसीआई को सही दिशा में कदम उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की जरूरत ही क्या थी? मुझे पूरा यकीन है कि अगर आज भी रोहित वनडे टीम के कप्तान होते, तो न्यूजीलैंड सीरीज का नतीजा कुछ और ही होता। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद टीम सही लय में थी।’ तिवारी ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए आंकड़ों का गणित भी पेश किया। उन्होंने कहा, ‘अगर रोहित कप्तान बनते हैं, तो विश्व कप जीतने की संभावना 85 से 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। मैं यह नहीं कहता कि गिल नहीं जीत सकते, लेकिन अगर आप दोनों की तुलना करें, तो रोहित अनुभव और सफलता के मामले में बहुत आगे हैं।’
2027 वर्ल्ड कप की तैयारी का हवाला
मनोज तिवारी के अनुसार, द्विपक्षीय सीरीज हारना एक बात है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए एक अनुभवी कप्तान की जरूरत होती है। उन्होंने बीसीसीआई को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी सुधार का समय है। तिवारी का मानना है कि शुभमन गिल को एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को और निखारने की जरूरत है, जबकि कप्तानी का दबाव उनके खेल और टीम के प्रदर्शन पर भारी पड़ रहा है।















