• Business
  • BCCL IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ ने बना दिया नया रेकॉर्ड, आज तक किसी इश्यू को नहीं मिले इतने एप्लिकेशन

    नई दिल्ली: सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) के आईपीओ को जबरदस्त कामयाबी मिली है। यह मंगलवार को आखिरी दिन 147 गुना सब्सक्राइब हुआ। हाल के वर्षों में किसी दूसरे इश्यू को इस तरह रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है। एप्लिकेशन की संख्या के मामले में भी इस IPO ने एक नया रिकॉर्ड


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) के आईपीओ को जबरदस्त कामयाबी मिली है। यह मंगलवार को आखिरी दिन 147 गुना सब्सक्राइब हुआ। हाल के वर्षों में किसी दूसरे इश्यू को इस तरह रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है। एप्लिकेशन की संख्या के मामले में भी इस IPO ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसे कुल 90.31 लाख एप्लिकेशन मिले। इससे पहले 2024 में आए वारी एनर्जी के IPO को 82.65 लाख एप्लिकेशन मिले थे।

    भारत कोकिंग कोल के IPO का साइज सिर्फ 1,071 करोड़ रुपये था, लेकिन निवेशकों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बिड लगाए। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों ने ऊपरी प्राइस बैंड 23 रुपये पर 50,93,16,75,600 शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि कुल बिड वैल्यू लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। शेयर बाजार में उथल-पुथल के बावजूद सभी तरह के निवेशकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    साल के पहले IPO पर टूटे निवेशक, दो दिन में 33 गुना सब्सक्रिप्शन, आज बोली लगाने का आखिरी दिन?

    किस कैटगरी में कितनी बोली?

    इस पर बोली लगाने में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) सबसे आगे रहे। इस कैटगरी में यह आईपीओ 311 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने भी 258 गुना ज्यादा बिड किए। रिटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में यह 49 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए रखे गए शेयरों में 5 गुना बोलियां आईं जबकि मौजूदा शेयरधारकों ने 87 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन दिया।

    जानकारों का कहना है कि इस शानदार रिस्पॉन्स के पीछे कई कारण हैं। लेमन मार्केट डेस्क के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग का कहना है कि यह जबरदस्त रिस्पॉन्स भारत कोकिंग कोल की मोनोपॉली वाली स्थिति और लंबे समय तक चलने वाली मांग को लेकर निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट में इतना ज्यादा ओवरसब्सक्रिप्शन दिखाता है कि निवेशकों को वैल्यूएशन सही लगा और उन्हें लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

    Navbharat TimesBCCL IPO का आगाज आज से, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल जानिए

    कितना है जीएमपी?

    भारत कोकिंग कोल भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक है। यह देश का एकमात्र ऐसा स्रोत है जहां से अच्छी क्वालिटी का प्राइम कोकिंग कोल मिलता है, जो स्टील बनाने के लिए बहुत जरूरी कच्चा माल है। कंपनी के ऑफर डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अप्रैल 2024 तक कंपनी के पास लगभग 7.91 अरब टन कोकिंग कोल का अनुमानित भंडार था। यह भारत के कुल कोकिंग कोल संसाधनों का लगभग 21.5% है। ipowatch.in के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 13.3 रुपये यानी 57.82 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।