शनिवार दोपहर 3 बजे कैंटन क्रिप्टोकरेंसी 0.1081 डॉलर (करीब 9.68 रुपये) पर कारोबार कर रही थी। कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक इस क्रिप्टो में पिछले 24 घंटे में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इसमें यह तेजी अभी नहीं आई है, बल्कि पिछले काफी दिनों से बनी हुई है। यह क्रिप्टो टॉप 50 में शामिल है। पिछले 24 घंटे में इतनी तेजी किसी और क्रिप्टो में नहीं आई है।
CoinSwitch Annual Report: ना दिल्ली, ना महाराष्ट्र, ना गुजरात… क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में इस राज्य के लोग सबसे आगे, जानें कौन सी क्रिप्टो टॉप पर
बिटकॉइन से काफी आगे
कैंटन ने 7 दिनों में निवेशकों को करीब 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इतना रिटर्न देने में बिटकॉइन को करीब 22 महीने लगे हैं। 7 दिन पहले कैंटन की कीमत 0.0711 डॉलर थी। अब यह क्रिप्टो 0.1081 डॉलर पर है। ऐसे में इसमें 7 दिनों में करीब 52 फीसदी की तेजी आई।
बात अगर बिटकॉइन की करें तो शनिवार दोपहर 3 बजे यह 88,917.91 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। पिछले 24 घंटे में इसमें 1 फीसदी से कम की तेजी आई है। वहीं 7 दिनों में यह क्रिप्टो 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गई है। कैंटन के मुकाबले इसे 50 फीसदी रिटर्न देने में करीब 22 महीने का समय लगा है।
ग्लोबल मार्केट कैप में उतार-चढ़ाव जारी
क्रिप्टोकरेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में इसमें मामूली तेजी आई है और यह फिर से 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं इसका फीयर एंड ग्रीड इंडेक्स 28 पर आ गया है। पिछले महीने के आखिर में यह 10 पर आ गया था, जो बताता है कि लोग क्रिप्टोकरेंसी को धड़ाधड़ बेच रहे थे, क्योंकि इसकी कीमत काफी गिर गई थी।














