बिटकॉइन में तेजी इसलिए आई क्योंकि इसमें भारी ट्रेडिंग और बड़े पैमाने पर लिक्विडेशन (संपत्ति को नकदी में बदलना) हुआ। एक्सपर्ट के अनुसार एक घंटे के अंदर ट्रेडर्स ने 60 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन बेचे, जिससे कीमतों में और तेजी आई। ऐसी तेज बिकवाली अक्सर मजबूत तेजी का संकेत देती है, क्योंकि जो लोग कीमत गिरने पर दांव लगाते हैं, उन्हें अपनी पोजीशन बंद करनी पड़ती है, जिससे कीमतें और ऊपर जाती हैं।
बिटकॉइन के छक्के छुड़ा रही 13 रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, 7 दिन में दिया 70% रिटर्न
24 घंटे में कितनी बढ़ी कीमत?
पिछले 24 घंटे बिटकॉइन में 1.70% से ज्यादा की तेजी आई है। इस तेजी के साथ संडे दोपहर 3 बजे यह 91300 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। 24 घंटे में कुछ मौकों को छोड़ दें तो इसमें लगातार तेजी आई है। हालांकि बीच-बीच में कुछ गिरावट भी देखी गई, लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं रही। 24 घंटे में बिटकॉइन का मार्केटकैप बढ़कर 1.82 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया।
7 दिन में किया कमाल
बिटकॉइन ने 7 दिनों में अच्छी बढ़त बनाई है। इन 7 दिनों में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। यह तेजी दिखाती है कि निवेशक जोखिम लेने को तैयार हैं, खासकर जब 2025 का अंत थोड़ा धीमा रहा है। पारंपरिक बाजारों में मिली-जुली खबरें आ रही हैं, ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी को वैकल्पिक संपत्तियों में पैसा लगाने का फायदा मिल रहा है। बाजार के जानकार अब बिटकॉइन को सिर्फ एक सट्टा निवेश ही नहीं, बल्कि आर्थिक अनिश्चितता के खिलाफ एक सुरक्षा कवच के तौर पर भी देख रहे हैं।
दूसरी क्रिप्टो का क्या हाल?
संडे को सिर्फ बिटकॉइन में ही नहीं, बल्कि दूसरी क्रिप्टो में भी तेजी देखने को मिली। ईथेरियम, रिपल, बाइनेंस आदि भी उछल गईं। इथेरियम में 7 दिनों में 6 फीसदी से ज्यादा, रिपल में करीब 11 फीसदी, बाइनेंस में करीब 5 फीसदी और सोलाना में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। वहीं पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के ग्लोबल मार्केट कैप 1.70% से ज्यादा चढ़ 3.11 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया।











