पिछले साल 4 फरवरी को बीएमसी ने 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया था। उस वित्तीय वर्ष में यह बजट 74,427 करोड़ रुपये का था। बीएमसी का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट था। बीएमसी का 74,427 करोड़ रुपये का यह बजट भले ही एक नगर निगम का बजट है, लेकिन यह गोवा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के पूरे बजट से भी बड़ा है।
Budget Session: 28 जनवरी से शुरू होगा संसद का ‘बजट सत्र’, 2 अप्रैल को समाप्त; पढ़ लीजिए पूरा कार्यक्रम
किस राज्य का कितना बजट?
- गोवा का 2025-26 के लिए कुल बजट 28,162 करोड़ रुपये था।
- अरुणाचल प्रदेश का बजट 39,842 करोड़ रुपये था।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने 58,514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
- सिक्किम का कुल बजट 16,196 करोड़ रुपये था।
- त्रिपुरा का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट 31,412 करोड़ रुपये का था।
MCD और BBMP का कितना बजट?
देश के बड़े नगर निगम में मुंबई की बीएमसी के अलावा दिल्ली नगर निगम (MCD) और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) भी शामिल है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी ने 2026-27 के लिए 16,530 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया था। वहीं बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए करीब 19,930 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था।
कहां से होती है बीएमसी की कमाई?
पिछले कुछ वर्षों में बीएमसी की कमाई में तेजी आई है। यह मुख्य रूप से फीस, टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज और निवेश से होने वाली आय के कारण हुआ है। बीएमसी का रेवेन्यू बेस और फिक्स्ड डिपॉजिट अन्य नगर पालिकाओं की तुलना में काफी ज्यादा है, जिससे इसका बजट काफी बड़ा हो पाता है।
कहां पैसा खर्च करती है बीएमसी?
बीएमसी कई जगह अपना पैसा खर्च करती है। इसमें सड़कें, पुल, सीवेज लाइन, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट, एजुकेशन, सेफ्टी और कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन शामिल हैं। साल 2024 में बीएमसी ने मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपने रेवेन्यू का 47% पैसा खर्च किया था।













