• International
  • Bondi Beach Attack: निहत्थे होकर आतंकी को दबोचा, बंदूक छीनकर टाल दिया बहुत बड़ा नरसंहार, कौन हैं अहमद अल अहमद?

    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, एक आतंकी भी मारा गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सिडनी में हनुका उत्सव के दौरान हुई जानलेवा गोलीबारी के पीछे दो बंदूकधारियों की पहचान कर ली है। दोनों आतंकियों की पहचान


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, एक आतंकी भी मारा गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सिडनी में हनुका उत्सव के दौरान हुई जानलेवा गोलीबारी के पीछे दो बंदूकधारियों की पहचान कर ली है। दोनों आतंकियों की पहचान एक पिता और बेटे के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 50 और 24 साल है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि इस हमले में कोई और हमलावर शामिल नहीं था। वहीं अब पता चल रहा है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

    इस बीच सिडनी के बोंडी बीच पर हनुका समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकी हमले के बीच एक आम नागरिक ने असाधारण साहस दिखाकर कई जिंदगियां बचा ली हैं। अगर उस शख्स ने अपनी जान दांव पर नहीं लगाया होता तो मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता था। अहमद अल अहमद नाम के 43 साल के शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बंदूकधारी आतंकी से उसका बंदूक छीन लिया।

    बोंडी आतंकी हमले के ‘हीरो’ अहमद अल अहमद कौन हैं ?
    सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि काले कपड़े पहने एक हमलावर के हाथ में राइफल थी, तभी अहमद पीछे से उस पर झपट पड़े, बंदूक छीन ली और उसे हमलावर की ओर तान दिया, जिससे वो आतंकी पीछे हटने पर मजबूर हो गया। इस साहसिक कदम को दुनियाभर में सराहा जा रहा है और अहमद को “बोंडी बीच का हीरो” कहा जा रहा है। स्थानीय मीडिया आउटलेट 7NEWS ने बहादुर शख्स की पहचान की जिसने बहादुरी से बंदूकधारी को पकड़ा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमद को भी आतंकी को पकड़ने के दौरान दो गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद सिडनी के सदरलैंड शायर के रहने वाले हैं और दो बच्चों के पिता हैं। वह फल बेचते हैं। रविवार रात (स्थानीय समय के मुताबिक) उनकी सर्जरी होनी थी।

    अहमद के चचेरे भाई, जिनकी पहचान मुस्तफा के रूप में हुई है, उन्होंने सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के बाहर 7NEWS ऑस्ट्रेलिया को एक बयान दिया है, जहां अहमद को भर्ती कराया गया है। मुस्तफा ने आउटलेट को बताया, “वह हॉस्पिटल में हैं और हमें ठीक से नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है। हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। वह 100 परसेंट हीरो हैं।” अहमद को उनके बहादुरी के लिए सबकी तरफ से तारीफ मिल रही है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अहमद को “एक हीरो जिसने कई जानें बचाईं” कहा है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने उन ऑस्ट्रेलियाई लोगों के कामों की तारीफ की है, जिन्होंने “दूसरों की मदद करने के लिए खतरे की तरफ दौड़ लगाई”। उन्होंने कहा, “ये ऑस्ट्रेलियाई हीरो हैं और उनकी बहादुरी ने जानें बचाई हैं।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।