पहला है- ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे। आसमान से, जमीन से, समुंदर से। सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक के कहेगा। हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।’ लोग इसे ‘पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाली लाइन’ कह रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ के 4 डायलॉग इंटरनेट पर छाए
दूसरा है- ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए… लाहौर तक!’ इसमें शब्द तो कम हैं, लेकिन यह निडरता से दहाड़ती है। दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं और इसकी देशभक्ति की तारीफ करते हैं।
बॉर्डर लाइन वाला डायलॉग
तीसरा है- ‘फौजी के लिए बॉर्डर लाइन एक ग्राफिक्स पर कट-आउट की गाई लकीर नहीं होती है, क्योंकि वो ये वादा होता है अपने देश की तरफ… जहां वो खड़ा होता है उससे आगे कोई नहीं जाएगा।’ फैंस के दिलों तक ये डायलॉग भी पहुंच चुका है।
फौजी वाला डायलॉग
चौथा है- ‘मैं फौजी हूं, वापस तो आना ही है। चाहे जीतकर या याद बनकर, लेकिन आना जरूर है!’ वरुण धवन को ये बोलते देख फैंस का सीना छलनी हो रहा है। ये सारे डायलॉग्स ‘बॉर्डर 2’ के हैं जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड
वहीं, बात करें फिल्म की तो इसने ‘धुरंधर‘ का एक मामले में अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। प्रभास की ‘द राजा साब’ और अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ भी इसकी दीवानगी को कम नहीं कर पाईं। हालांकि, अब उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार ‘धुरंधर’ की दीवानगी को कम कर देगी, और यह शुरू भी हो चुका है। 23 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ ने यूट्यूब पर ‘धुरंधर’ का पहला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
‘धुरंधर’ को मिले थे ‘बॉर्डर 2’ से कम व्यूज
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज हुआ था। इस फिल्म के ट्रेलर को मात्र 24 घंटों में 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 18 नवंबर को रिलीज हुए ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को एक दिन में 1 करोड़ व्यूज मिले थे। महज 2 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ को 4 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।












