‘बॉर्डर 2’ का टीजर देखने के बाद यूजर्स का क्या कुछ कहना है, पढ़िए ट्वीट्स:
यहां देखिए ‘बॉर्डर 2’ का दमदार टीजर:
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट और रिलीज डेट
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, परमवीर चीमा, गुनीत संधू और आनंद सिंह जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को ‘केसरी’ फेम अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। जबकि प्रोड्यूसर ‘बॉर्डर’ के डायरेक्टर जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी निधि दत्ता ने लिखी है।
2015 में बनने वाली थी ‘बॉर्डर 2’, इसलिए हुई देरी
मालूम हो कि जेपी दत्ता पहले साल 2015 में ‘बॉर्डर 2’ बनाना चाहते थे, लेकिन उस वक्त सनी देओल की ‘यमला पगला दीवाना 2’ फ्लॉप हो गई थी। इसके अलावा उनकी कुछ और फिल्में भी नहीं चल रही थीं। तब जेपी दत्ता ने सनी देओल संग ‘बॉर्डर 2’ बनाने का आइडिया ड्रॉप कर दिया था। लेकिन 2023 में ‘गदर 2’ सुपरहिट होने से सनी देओल छा गए।














