आत्मा को छू लेने वाली धुन, देशभक्ति की भावना और एक सवाल – घर कब आओगे? ‘बॉर्डर 2’ के इस गाने को मिला रेस्पॉन्स वाकई अभूतपूर्व है। ‘टी सीरीज’ के यूट्यूब चैनल पर इस गाने के म्यूजिक वीडियो को खबर लिखे जाने तक 20 घंटे में 15.41 मिलियन बार देखा जा चुका है। इसे 5.43 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 29 हजार 596 कॉमेंट्स आ चुके हैं। हर कोई तारीफ कर रहा है।
30 मिनट में 1 मिलियन व्यूज, 3 घंटे के अंदर ही #1 ट्रेंड
एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने के सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही ‘घर कब आओगे’ ने यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि 3 घंटे के बाद से ही यह यूट्यूब में #1 ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर गाने के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। इस बार गाने को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, दिलजीत दोसांझ और रूप कुमार राठौड़ ने आवाज दी है। यूजर्स और फैंस हर एक की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
ये हैं 24 घंटे में सबसे अधिक देखे गए हिंदी गाने
हालांकि, यह यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे अधिक देखे गए बॉलीवुड गीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का गाना ‘जिंदा बंदा’ है, जिसे 34.6 मिलियन व्यूज मिले थे। दूसरे नंबर पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘गुज्जू पटाका’ है, जिसे 34 मिलियन व्यूज मिले। तीसरे नंबर पर ‘आदिपुरुष’ का गीत ‘जय श्री राम’ है, जिसने 32.20 मिलियन व्यूज बटोरे।
अनु मलिक और मिथुन का संगीत, जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर के बोल
फैंस का कहना है कि हर सिंगर की अलग-अलग आवाज, गाने में अलग-अलग भावना और गहराई लेकर आई है। ‘संदेशे आते हैं’ गाने को जहां अनु मलिक ने कम्पोज किया था, वहीं ‘घर कब आआगे’ गाने में उनके ओरिजनल धुनों के साथ से मिथुन ने संगीत से सजाया है। इसी तरह ओरिजनल गीत के बोल जहां जावेद अख्तर ने लिखे हैं, वहीं इस नए गीत को उनकी लिखी लाइनों के साथ मनोज मुंतशिर ने रीक्रिएट किया है।
एक बार फिर सुनिए, ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट भी खूब चर्चा में है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, के साथ मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह हैं। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रजेंट किया है। जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने को-प्रोड्यूस किया है।
‘बॉर्डर 2’ रिलीज डेट
यह भी दिलचस्प है कि इस साल की शुरुआत, जहां 1 जनवरी को वॉर ड्रामा बायोपिक ‘इक्कीस’ की रिलीज के साथ हुई है, वहीं ‘बॉर्डर 2’ भी महीने के अंत में 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में देशभक्ति और साहस की यादगार गाथा के साथ रिलीज होगी।













