जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी 2026, रविवार को बहुजन जनतादल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि फिल्म में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। कलाकारों और मेकर्स पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए।
एक सीन में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल
अतुल खोड़ावल ने अपनी तहरीर में बताया है कि ‘बॉर्डर 2’ फिल्म के 27 मिनट 37 सेकंड पर एक सीन में सैनिकों की बातचीत के दौरान जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इस सीन में एक कलाकार जूता पॉलिश कर रहा और दूसरा कलाकार उसे जातिसूचक शब्द कह रहा है। इससे समाज के एक वर्ग को ठेस पहुंची है।
FIR दर्ज करने की मांग
इस मामले में डायरेक्टर अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार टी-सीरीज, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है।
‘बॉर्डर 2’ की हुई स्क्रीनिंग
मुंबई में बीती रात को ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सनी देओल के साथ उनकी सौतेली बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी नजर आईं। तीनों ने एकसाथ पपाराजी को पोज दिया। धर्मेंद्र के निधन के बाद ये पहला मौका था, जब भाई-बहन साथ दिखे हैं। धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस ली थी। वो 89 साल के थे। निधन के बाद उनकी दो प्रार्थना सभा हुई थी। एक पहली बीवी प्रकाश कौर के परिवार सनी, बॉबी, अजीता और विजेता ने आयोजित की, दूसरी हेमा मालिनी ने।














