‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में विस्फोटक एक्शन के साथ-साथ देशभक्ति का जज्बा और सीन्स कूट-कूटकर भरे हैं। डायलॉग ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा और सीटियां-तालियां बजने लगेंगी। ट्रेलर की शुरुआत होती है, तो दिखाया जाता है कि किस तरह आर्मी, नेवी और एयर फोर्स मिलकर दुश्मनों का सफाया करने के लिए एकजुट दिखती है। सनी देओल के मुंह पर ही दुश्मन तोप का मुंह तान देता है और अपने सैनिकों को उन्हें उड़ाने का आदेश देता है। फिल्म में उस दौर की कहानी दिखाई गई है, जब दुश्मनों के खिलाफ नौसेना, भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर काम किया था।
‘बॉर्डर 2’ में वरुण, दिलजीत, सनी और अहान शेट्टी का किरदार
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन भारतीय सेना के परमवीर मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में हैं, जो जमीन पर सेना का पूरा ऑपरेशन संभालते नजर आते हैं। वहीं, अहान शेट्टी एक नौसेना अफसर और दिलजीत दोसांझ असल जिंदगी के भारतीय वायुसेना अधिकारी- फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों के रोल में हैं। वह 1971 में पाकिस्तानी वायुसेना के हवाई हमले के दौरान शहीद हो गए थे। वहीं सनी देओल बटालियन अफसर बने हैं, जिनका एकदम बेबाक अंदाज दिखा है।
‘बॉर्डर 2’ का VFX
‘बॉर्डर 2’ के वीएफएक्स की बात करें, तो यह कमाल का है। साउंड डिजाइन और सिनेमेटोग्राफी फिल्म की कहानी में और जान डाल देती है। सनी देओल अपने दमदार एक्शन और डायलॉग से हर सीन में छा जाते हैं। ‘बॉर्डर’ की तरह इस फिल्म में भी सनी देओल के वन-लाइनर्स तहलका मचाने वाले हैं।
‘बॉर्डर 2’ में इन डायलॉग ने खड़े किए रोंगटे
जब सनी पूरी फौज को संबोधित कर रहे होते हैं, तो बुलंद आवाज में बोलते हैं, ‘फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा। ना ही कोई दुश्मन, ना उसकी गोली और ना ही उसका इरादा। और आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।’ इस डायलॉग को सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में एक और डायलॉग है, जो कमाल का है और उसे वरुण धवन ने बोला है। सैनिकों से बात करते हुए वह कहते हैं, ‘हमारे गांव में एक कहावत है- हम पूजा भले ही राम की करती हैं, लेकिन तेवर परशुराम के रखते हैं।’ इसके बाद वरुण के किरदार यानी होशियार सिंह दहिया को दुश्मनों से लड़ते और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखाया जाता है।
23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह की भी झलक है, जो फिल्म में अहम किरदारों में हैं। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह 23 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।














