• Entertainment
  • Border 2 की Advance Booking में धूम, 48 घंटों में बिके 1 लाख टिकट, ‘धुरंधर’ से शोज छीनने की तैयारी!

    ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को अब बस 2 दिन बचे हैं। एक ओर जहां इस वॉर ड्रामा के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है, वहीं सिनेमाघर और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के बीच वाकई युद्ध का मैदान सजा हुआ है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्‍टारर यह फिल्‍म 23 जनवरी को रिलीज के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को अब बस 2 दिन बचे हैं। एक ओर जहां इस वॉर ड्रामा के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है, वहीं सिनेमाघर और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के बीच वाकई युद्ध का मैदान सजा हुआ है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्‍टारर यह फिल्‍म 23 जनवरी को रिलीज के साथ ही देशभर के स्क्रीन पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने देशभर के थ‍िएटरों को अपनी ओर से आदेश सरीखी चेतावनी दे दी है। इसमें कहा गया है कि थ‍िएटर्स में कम से कम 2 हफ्तों तक ‘बॉर्डर 2’ को दिखाना जरूरी है। यही नहीं, सिंगल स्‍क्रीन को सारे शोज और मल्‍टीप्‍लेक्‍स को सीधे शब्‍दों में हर दिन कम से कम 10-11 शोज दिखाने होंगे। अब सिनेमाघरों के लिए समस्‍या ये है कि डेढ़ महीने पुरानी होकर भी ‘धुरंधर’ की कमाई जारी है। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स की नाफरमानी भी उनके लिए घाटे का सौदा है।

    शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को अपनी ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज से पहले, ‘बॉर्डर 2’ के लिए उत्साह चरम पर है। यह 1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ की सीक्वल तो है ही, इससे भारतीय दर्शकों की भावनाएं भी जुड़ी हैं। ‘केसरी’ फेम अनुराग सिंह के डायरेक्‍शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 की एक और वीरतापूर्ण लड़ाई पर बनी है, जिसमें हिंदुस्‍तान के वीर सैनिकों ने जमीन, हवा और समुद्र, तीनों से दुश्‍मन के ख‍िलाफ जंग लड़ी थी।

    ‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुक‍िंग र‍िपोर्ट

    एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बॉर्डर 2’ सनी देओल की पिछली रिलीज ‘जाट’ को पछाड़ चुकी है। sacnilk के मुताबिक, 19 जनवरी को प्री-सेल्‍स बुकिंग शुरू हुई है और पहले 48 घंटों में ही इस वॉर ड्रामा के लिए 106855 टिकटें बिक चुकी हैं। बुधवार सुबह तक ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग से 3.43 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि ब्‍लॉक सीटों को मिला दें तो कमाई का आंकड़ा 6.68 करोड़ रुपये का है। फिलहाल, 9273 शोज के लिए प्री-बुकिंग हो रही है, जो अभी बढ़ेंगी। 48 घंटे और एडवांस बुकिंग होनी है। ऐसे में अगले दो दिन में इसमें रॉकेट जैसी रफ्तार देखने को मिल सकती है, क्‍योंकि यह फिल्‍म देशभर में 5000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है।

    ‘जाट’ को पछाड़ा, क्‍या ‘गदर 2’ को पछाड़ पाएगी?

    सनी देओल की पिछली रिलीज ‘जाट’ ने 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि ‘गदर 2’ ने 17.60 करोड़ की कमाई प्री-सेल्‍स से की थी। पिछले साल 2025 में सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्‍मों की बात करें तो विक्‍की कौशल की ‘छावा’ ने रिलीज से पहले 13.80 करोड़ रुपये कमाए थे। ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने हिंदी वर्जन में 11.63 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 10.10 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग की थी। ‘सैयारा’ ने 9.40 करोड़ रुपये और रणवीर सिंह की धूम मचा रही ब्‍लॉकबस्‍टर ‘धुरंधर’ ने 9.23 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी।

    2025 में सबसे अध‍िक एडवांस बुक‍िंग वाली ह‍िंदी फ‍िल्‍में:

    1. छावा – 13.80 करोड़
    2. वॉर 2 – 11.63 करोड़ (हिंदी में)
    3. सिकंदर – 10.10 करोड़
    4. सैयारा – 9.40 करोड़
    5. धुरंधर – 9.23 करोड़
    6. हाउसफुल – 8.02 करोड़

    ओपन‍िंग डे पर 35-40 करोड़ कमा सकती है ‘बॉर्डर 2’

    ‘बॉर्डर 2’ में वैसे तो कलाकारों की लंबी-चौड़ी लिस्‍ट है, लेकिन सनी देओल इस फ्रेंचाइजी की रीढ़ की हड्डी हैं। मेकर्स ने फिल्‍म के प्रमोशन और मार्केटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें INS विक्रांत और हाई-ऑक्टेन हवाई युद्ध सीक्वेंस हैं। फिल्‍म को गणतंत्र दिवस के माहौल और छुट्टी का भी फायदा मिलने वाला है। 26 जनवरी को इस बार सोमवार है, ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ को चार दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट्स मानकर चल रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन देश में ₹35-40 करोड़ का नेट कलेक्‍शन कर सकती है।

    डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने थ‍िएटरों को जारी क‍िया अजब न‍िर्देश

    मेकर्स ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ी भावनाओं को हर कीमत पर कैश करने में लगे हैं। इसे बीते कुछ साल में देश की सबसे बड़ी रिलीज बनाने की तैयारी है। इसका अंदाजा मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्‍क्रीन के शो-काउंट से लगा सकते हैं। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने एक तरह का आदेश जारी कर दिया है कि दो-स्क्रीन वाले थ‍िएटर्स में सभी शोज ‘बॉर्डर 2’ को दिए जाएं। इसी तरह तीन-स्क्रीन वाले सिनेमा में, रोजाना कम से कम 12 शो की फिल्‍म को मिलने चाहिए। चार-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स से 14 शो, पांच-स्क्रीन वाली प्रॉपर्टी से 16 शो, छह-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स से रोजाना 18 शो, और सात या उससे ज्यादा स्क्रीन वाले बड़े मल्टीप्लेक्स में हर दिन 20 शो ‘बॉर्डर 2’ को मिलने चाहिए।

    ‘धुरंधर’ से सारे शोज छीनने की तैयारी में ‘बॉर्डर 2’!

    ‘बॉर्डर 2’ की रनटाइम भी 3 घंटे 16 मिनट है। इस लंबाई के कारण, लगातार दो शो शुरू होने के बीच का गैप लगभग चार घंटे होगा। इसका मतलब है कि अगर तीन-स्क्रीन वाला सिनेमाघर रोजाना 12 शो चलाने के निर्देश का पालन करता है, तो उन्हें असल में अपनी पूरी शोकेसिंग ‘बॉर्डर 2’ को देनी होगी, जिससे किसी दूसरी फिल्म के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। जबकि आदित्‍य धर की ‘धुरंधर’ 46 दिन बाद भी करोड़ में कमाई कर रही है।

    ‘बॉर्डर 2’ के ल‍िए दो हफ्तों तक स्‍क्रीन लॉक का भी न‍ियम

    इस आक्रामक शोकेसिंग प्लान में यह भी है कि दो हफ्ते तक ‘बॉर्डर 2’ के स्क्रीन लॉक रहेंगे। यानी सिनेमाघरों को दो हफ्तों तक फिल्‍म को इतने ही शोज में दिखाते रहना होगा। अब अगर एग्जिबिटर्स इन निर्देशों का पालन करते हैं, तो ‘बॉर्डर 2’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक बन जाएगी। जाहिर है, जब दर्शकों के पास सिनेमाघर में ऑप्‍शन कम होंगे तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई रिकॉर्ड तोड़ होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।