अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है। फिल्म का टोटल बजट 275 करोड़ रुपये है। मेकर्स और डिस्ट्रीबयूटर्स ने गणतंत्र दिवस के लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाने के लिए बेहद आक्रामक रणनीति अपनाई है। इसके लिए अगले दो हफ्ते तक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के सभी शोज, और अलग-अलग स्क्रीन काउंट वाले मल्टीप्लेक्स में हर दिन 10 से 20 शोज तक की शर्त के साथ इसे रिलीज किया गया है। कुल मिलाकर, सोमवार 26 जनवरी तक के एक्सटेंडेड वीकेंड में यदि आप सिनेमाघर पहुंचेंगे तो आपको सिर्फ और सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ के शोज ही दिखेंगे!
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग, ‘गदर 2’ और ‘छावा’ से रह गई पीछे
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘बॉर्डर 2’ को नॉस्टैल्जिया फैक्टर का फायदा मिलेगा। फिल्म के अंदाज से लेकर गानों तक से हम सभी की 28 साल पुरानी यादें जुड़ी हैं। यह 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। मेकर्स ने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। टीजर, ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में यह शानदार होकर भी ‘गदर 2’ से पीछे रह गई है। यही नहीं, बीते साल की ‘छावा’ के मुकाबले भी प्री-बुकिंग सुस्त रही है। ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले देश में एडवांस बुकिंग से 12.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि ‘गदर 2’ ने 17.60 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते साल ‘छावा’ ने 13.80 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग की थी।
एडवांस बुकिंग में बिके 4 लाख टिकट
sacnilk के मुताबिक, 2D, DOLBY CINE, 4DX और IMAX 2D, चारों फॉर्मेट में ‘बॉर्डर 2’ के 4.09 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इससे कुल 12.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। जबकि ब्लॉक सीटों को मिलाकर 17.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। सनी देओल स्टारर फिल्म का मुख्य टारगेट मास मार्केट है, जहां आम तौर पर स्पॉट बुकिंग ज्यादा होती है।
एडवांस से ज्यादा हो सकती है ऑन साइट बुकिंग
सिर्फ प्री-सेल्स देखकर कमाई की बात करना बेमानी होगी। यह फिल्म दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, निजाम, जैसे मास सर्किट के अलावा राजस्थान, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में पहले दिन अपनी ऑन साइट बुकिंग से चौंका सकती है। यहां एक बात और गौर करने वाली है कि 23 जनवरी कोई राष्ट्रीय छुट्टी नहीं है। लेकिन ‘बॉर्डर 2’ को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में फायदा होगा, जहां वसंत पंचमी की छुट्टी है। हालांकि, यह भी एक फैक्टर है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में जहां भी सरस्वती पूजा होती है, वहां आज लोग सिनेमाघर पहुंचेंगे इसको लेकर संशय है।
‘बॉर्डर 2’ पहले दिन कर सकती है 30+ करोड़ रुपये की कमाई
Border 2 Box Office Day 1 Prediction: कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग भले ही थोड़ी कम दिख रही है, लेकिन यह ऑन साइट बुकिंग से चौंका सकती है। फिल्म में नॉस्टैल्जिया फैक्टर है। वसंत पंचमी की छुट्टी है। सिनेमाघरों में इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है। ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं। ऐसे में ओपनिंग डे पर दिनभर ‘बॉर्डर 2’ के शोज में दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या दिखने वाली है। आकलन के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये की कमाई करती दिख रही है। यदि दोपहर बाद, शाम और रात के शोज में दर्शक बढ़ते हैं, तो कमाई का यह आंकड़ा 35 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।
देश में सबसे अधिक कमाई करने वालीं टॉप 5 रिपब्लिक डे रिलीज:
- पठान – ₹ 55.00 करोड़
- फाइटर – ₹ 22.50 करोड़
- पद्मावत – ₹ 19.00 करोड़
- अग्निपथ – ₹ 22.80 करोड़
- रईस – ₹ 20.40 करोड़
‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ को तीन दिनों के वीकेंड के बाद सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा मिलेगा। अभी के लिहाज से यह गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज पिछली फिल्मों के मुकाबले मजबूत स्थिति में हैं। सनी देओल की यह फिल्म देश की दूसरी बड़ी रिप्ब्लिक डे रिलीज बनने वाली है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख खान की ‘पठान’ का नाम है, जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और हिंदी वर्जन से पहले दिन 55.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी।














