• Entertainment
  • Box Office: ‘हैप्‍पी पटेल’, ‘राहु केतु’, ‘वन टू चा चा चा’, ओपनिंग डे पर तीनों की हवा टाइट, The Raja Saab बेसुध

    शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज तीनों नई फिल्‍मों की पहले ही दिन हवा टाइट हो गई है। वीर दास की ‘हैप्‍पी पटेल’, पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ ने जहां जैसे-तैसे करोड़ में कमाई कर ली है, वहीं आशुतोष राणा की ‘वन टू चा चा चा’ पहले दिन 20 लाख रुपये का कारोबार भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज तीनों नई फिल्‍मों की पहले ही दिन हवा टाइट हो गई है। वीर दास की ‘हैप्‍पी पटेल’, पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ ने जहां जैसे-तैसे करोड़ में कमाई कर ली है, वहीं आशुतोष राणा की ‘वन टू चा चा चा’ पहले दिन 20 लाख रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है। दिलचस्‍प बात ये है कि तीनों के मुकाबले, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 43वें दिन भी इन नई रिलीज से बेहतर बिजनस किया है। दूसरी ओर, प्रभास की ‘द राजा साब’ का हाल दिन-ब‍-दिन बुरा होता जा रहा है। शुक्रवार को 8वें दिन कमाई और गिर गई है।

    भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धमाचौकड़ी छह हफ्ते बाद भी कायम है। रिलीज के 43वें दिन भी आदित्‍य धर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने 1.65 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। 280 करोड़ के बजट में बनी यह स्‍पाई एक्‍शन फिल्‍म अब देश में कुल 818.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 1275 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर चुकी है। शुक्रवार को तीन नई रिलीज भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई है। ऐसे में अब 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद ही इसकी कमाई पर कुछ असर पड़ता दिख रहा है।

    ‘हैप्‍पी पटेल’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

    यह भी कम दिलचस्‍प नहीं है कि शुक्रवार को रिलीज तीनों ही फिल्‍में करीब-करीब एक ही जॉनर एडवेंचर कॉमेडी की हैं। हालांकि, तीनों की शुरुआत बहुत सुस्‍त हुई है। खासकर ‘हैप्‍पी पटेल‘ से थोड़ी अध‍िक कमाई की उम्‍मीदें थीं। लगा था कि यह ‘देली बेली’ के नॉस्‍टैल्‍ज‍िया, इमरान खान के कमबैक, आमिर खान के कैमियो और वीर दास की शहरी दर्शकों में पॉपुलैरिटी को भुना पाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। Sacnilk के मुताबिक, ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने देश में 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

    ‘राहु केतु’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

    इसी तरह ‘फुकरे’ की जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा का पर्दे पर एकसाथ आना ‘राहु केतु‘ के लिए भीड़ जुटाने वाला फैक्‍टर था। लेकिन यह फिल्‍म भी ओपनिंग डे पर 1.00 करोड़ की कमाई पर सिमट गई है। विपुल विग के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में शालिनी पांडे, चंकी पांडे और पीयूष मिश्रा भी हैं। हालांकि, फिल्‍म की लीक से हटके कहानी की तारीफ जरूर हो रही है। ऐसे में आगे वीकेंड में इसे लाभ मिल सकता है।

    ‘वन टू चा चा चा’ बॉक्‍स ऑफिस डे 1

    अभ‍िषेक राज और रजनीश ठाकुर के डायरेक्‍शन में बनी ‘वन टू चा चा चा’ सबसे बुरी हालत में है। आशुतोष राणा, नायरा बजर्नी, ललित प्रभाकर और अनंत जोशी स्‍टारर यह कॉमेडी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन 16 लाख रुपये का कारोबार ही कर पाई है। इस फिल्‍म को सिनेमाघरों में सबसे कम शोज भी मिले हैं।

    ‘द राजा साब’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8

    दूसरी ओर, प्रभास की ‘द राजा साब’ का संघर्ष बढ़ता जा रहा है। मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की भरदम आलोचना हुई है। इसका सीधा असर कमाई पर पड़ा है। ओपनिंग वीकेंड में प्रभास के फैंस की बदौलत 100 करोड़ के पार जा चुकी यह फिल्‍म, पहले हफ्ते में 5 भाषाओं को मिलाकर 130.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी। दूसरे हफ्ते में एंट्री करते हुए इसकी कमाई और घट गई है। शुक्रवार को 8वें दिन इसने सभी वर्जन मिलाकर 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को इसने 5.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द राजा साब’ का टोटल कलेक्‍शन अब 133.75 करोड़ रुपये है।

    ‘द राजा साब’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन, हिंदी वर्जन में हाल बेहाल

    मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘द राजा साब’ का हिंदी वर्जन में हाल बेहाल है। शुक्रवार को इसने हिंदी बाजार से सिर्फ 33 लाख रुपये कमाए हैं। यह गुरुवार के मुकाबले बहुत बड़ी गिरावट है, क्‍योंकि तब 1.15 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ था। आठ दिनों में इस फिल्‍म ने हिंदी डब वर्जन से महज 22.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। सबसे अध‍िक 109.74 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन भी 188.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।