दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार को रिलीज अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फटेहाल है। ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ के कारण इस रोमांटिक कॉमेडी को तगड़ा नुकसान हुआ है। फिल्म की खूब आलोचना भी हो रही है। हालांकि, फेस्टिव माहौल में जैसे-तैसे यह वीकडेज में भी करोड़ से अधिक का कारोबार कर रही है। जबकि ‘अवतार फायर एंड ऐश’ 13 दिनों में भारत में 150 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई आसमान छू रही है। जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने दुनियाभर में 7700 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन: बनाया नया रिकॉर्ड
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन इतिहास लिख रही है। यह वर्ल्डवाइड 1,000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली एकमात्र नॉन-मल्टीलिंगुअल इंडियन फिल्म है। 280 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 27 दिनों में दुनियाभर में 1113.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से विदेशों में 246 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई हुई है।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 27 दिन में 722 करोड़ पार
sacnilk के मुताबिक, बुधवार को ‘धुरंधर पार्ट 1’ ने देश में 10.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह देश में 27 दिनों में रणवीर सिंह की इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। गुरुवार को नए साल के जश्न के मौके पर कमाई में और उछाल आने वाला है। बहुत संभव है कि यह फिल्म आगे अपने 5वें वीकेंड तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का नया कीर्तिमान बना ले।
दुनियाभर में 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है ‘धुरंधर’
‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 AD’ पछाड़कर ‘धुरंधर’ अब दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली 7वीं भारतीय फिल्म है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर बीते 9 साल से आमिर खान की ‘दंगल’ का दबदबा है। वह एकमात्र फिल्म है, जिसने 2000 करोड़ क्लब में एंट्री की। जबकि दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’, तीसरे पर ‘पुष्पा 2’, चौथे पायदान पर ‘RRR’, 5वें पर ‘KGF 2’ और छठे पर 1160 करोड़ के साथ ‘जवान’ का नाम है। ‘धुरंधर’ की जैसी रफ्तार है, उम्मीद जगने लगी है कि यह 1500 करोड़ तक के आंकड़े तक जरूर पहुंचेगी। ‘धुरंधर’ ने टॉप-10 की लिस्ट से ‘कांतारा चैप्टर 1’ को बाहर कर दिया है, जिसने 852.36 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 भारतीय फिल्में
- दंगल – 2070.30 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2 – 1788.06 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 – 1742.10 करोड़ रुपये
- RRR -1230.00 करोड़ रुपये
- KGF 2 – 1215.00 करोड़ रुपये
- जवान – 1160.00 करोड़ रुपये
- धुरंधर – 1113.30 करोड़ रुपये
- कल्कि 2898 AD – 1042.25 करोड़ रुपये
- एनिमल – 915.00 करोड़ रुपये
- स्त्री 2 – 857.15 करोड़ रुपये
TMMTMTTM बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धुरंधर’ की तूफानी पारी के बीच समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी TMMTMTTM बेहाल है। 90 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 6 दिनों में देश में 28.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। सोमवार और मंगलवार के बाद बुधवार को भी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने देश में 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। नए साल की छुट्टी का फायदा इसे भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन इससे अब बहुत फर्क पड़ने वाला नहीं है।
‘अवतार 3’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन, भारत में 150 करोड़ पार
इन सब के बीच जेम्स कैमरून की एपिक साइंस-फिक्शन ‘अवतार फायर एंड ऐश’ ने ‘धुरंधर’ की आंधी में भी सफलता पाई है। भारत में यह फिल्म 13 दिनों में 150 करोड़ के पार पहुंच गई है। ‘अवतार 3’ ने बुधवार को भी भारत में 5.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। छह भाषाओं में रिलीज इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह अलग ही इतिहास रच रही है। ‘अवतार 3’ ने दुनियाभर में 7700 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
‘इक्कीस’, ‘द राजा साब’ और ‘जन नायकन’ की रिलीज
आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों से टक्कर मिलेगी। अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ गुरुवार, 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह दिवंगत धर्मेंद्र की मरणोपरांत आखिरी फिल्म भी है। जबकि प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ भी 9 जनवरी को रिलीज होने वाली है।














